
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 30, 2023, 10:57 AM (IST)
Elon Musk ने जब से Twitter खरीदा है, तब से एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं। Twitter Ads Revenue Sharing program लॉन्च करके उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए एक बड़ा कमाई का जरिया बना दिया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए अब कॉन्टेंट क्रिएटर्स Youtube की तरह कमाई कर सकेंगे। हालांकि, ट्विटर पर आप सिर्फ 500 फॉलोअर्स के साथ कमाई कर सकते हैं, जहां दूसरे प्लेटफॉर्म पर हजारों सब्सक्राइबर्स की जरूरत पड़ती है। अगर आपके भी ट्विटर पर 500 फॉलोअर्स हैं, तो आप भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे- और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त
Twitter ने Twitter Ads Revenue Sharing program लॉन्च किया है, इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ एड रेवेन्यू का प्रोफिट शेयर करेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि Twitter Ads Revenue Sharing program केवल Twitter Blue यूजर्स के लिए पेश की गई है। अगर आप भी ट्विटर पर वेरिफाइड यूजर हैं, तो आप भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें अप्लाई- और पढें: Twitter Blue Tick के लिए Elon Musk के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ! कहा....
-Twitter Ads Revenue Sharing program को कंपनी ने केवल Twitter Blue व वेरिफाइड यूजर्स के लिए ही पेश किया है। और पढें: अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर... Elon Musk ने सबके हटाए Twitter Blue Tick
-आपके ट्विटर अकाउंट पोस्ट्स पर पिछले 3 महीने के अंदर 15 मिलियन इंप्रेशन आने चाहिए।
-इसके अलावा, ट्विटर पर आपके कम से कम 500 फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर आप इन तीनों कड़ियों पर खरें उतरते हैं, तो आप इस एड रेवेन्यू प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने iOS और Android स्मार्टफोन में Twitter ऐप ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब ट्विटर अकाउंट के Setting and Support ऑप्शन पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप- इसके बाद Setting and Privacy ऑप्शन पर टैप करें।
चौथा स्टेप- अब यहां आपको Monetization का ऑप्शन दिखाई देगा।
पांचवा स्टेप- Monetization ऑप्शन में जाकर Ads Revenue Sharing का ऑप्शन मिलेगा।
छठा स्टेप- रेवेन्यू शेयरिंग के लिए आपको यहां अपनी बैंक डिटेल्स भरनी होगी।
इस तरह आप Twitter Ads Revenue Sharing program के तहत अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के बाद जब भी आप ट्विटर पर कोई नया ट्वीट, वीडियो या फिर फोटो शेयर करेंगे तो उसके साथ आपको एड नजर आएगा। इस एड रेवेन्यू का पैसा ट्विटर आपके साथ शेयर करेगा।