Published By: Mona Dixit | Published: Apr 05, 2023, 03:17 PM (IST)
Employees Provident Fund Organisation (EPFO) प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स के लिए एक डिजिटल पासबुक (EPF पासबुक) जारी करता है। EPF पासबुक में योगदान, अर्जित ब्याज और PF अकाउंट से जुड़ी जानकारी दी जाती है। यह डिजिटल पासबुक PF बैलेंस, नियोक्ता द्वारा किए गए योगदान और अकाउंट पर अर्जित ब्याज का ट्रैक रखने में भी काम आती है। और पढें: अब बिना इंटरनेट मोबाइल से चेक करें PF बैलेंस, कैसे यूज करें EPFO की ये नई सुविधा
इसके अलावा लोन या अन्य फाइनेंसियल सर्विस के लिए आवेदन करते समय ई-पासबुक PF एक जरूरी दस्तावेज के रूप में काम आती है। हालांकि, इसके लिए लोगों को EPFO पोर्टल पर अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रजिस्टर्ड और एक्टिव करना होगा। अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। यह आर्टिकल पढ़ें। हम यहां आपको UAN एक्टिवेट करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करनी होगी। और पढें: घर बैठे मोबाइल से PF का पैसा निकालें, बैंक जाने की जरूरत नहीं, जानें तरीका
UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में आ रहे Services सेक्शन पर क्लिक करें। और पढें: नौकरी बदली और UAN में जुड़ गया गलत PF नंबर? मिनटों में घर बैठे ऐसे करें ठीक
बता दें कि PF बेलेंस जानने के लिए आपको UAN की जरूरत होगी। इस कारण इसे कहीं सेव कर लें।