comscore

How to Activate UAN: UAN एक्टिवेट करना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

PF अकाउंट का बैलेंस देखने और कई कामों के लिए UAN की जरूरत होती है। इसे एक्टिवेट करना पड़ता है। UAN को एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 05, 2023, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • UAN एक्टिवेट करने के लिए लोगों को EPFO वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके लिए उन्हें नाम और मोबाइल जैसी कुछ जानकारी देनी होगी।
  • OTP दर्ज करने के बाद UAN एक्टिवेट हो जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Employees Provident Fund Organisation (EPFO) प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स के लिए एक डिजिटल पासबुक (EPF पासबुक) जारी करता है। EPF पासबुक में योगदान, अर्जित ब्याज और PF अकाउंट से जुड़ी जानकारी दी जाती है। यह डिजिटल पासबुक PF बैलेंस, नियोक्ता द्वारा किए गए योगदान और अकाउंट पर अर्जित ब्याज का ट्रैक रखने में भी काम आती है। news और पढें: अब बिना इंटरनेट मोबाइल से चेक करें PF बैलेंस, कैसे यूज करें EPFO की ये नई सुविधा

इसके अलावा लोन या अन्य फाइनेंसियल सर्विस के लिए आवेदन करते समय ई-पासबुक PF एक जरूरी दस्तावेज के रूप में काम आती है। हालांकि, इसके लिए लोगों को EPFO पोर्टल पर अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रजिस्टर्ड और एक्टिव करना होगा। अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। यह आर्टिकल पढ़ें। हम यहां आपको UAN एक्टिवेट करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करनी होगी। news और पढें: घर बैठे मोबाइल से PF का पैसा निकालें, बैंक जाने की जरूरत नहीं, जानें तरीका

ऐसे करें एक्टिवेट

UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में आ रहे Services सेक्शन पर क्लिक करें। news और पढें: नौकरी बदली और UAN में जुड़ गया गलत PF नंबर? मिनटों में घर बैठे ऐसे करें ठीक

  • यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। उनमें से My Employees पर क्लिक कर दें।
  • अब होम स्क्रीन के बीच में Services सेक्शन दिखाई देगा। इसमें Member UAN/Online Service के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही एक नई टैब ओपन होकर आ जाएगी। अब राइट साइड में Important Links के तहत आ रहे Activate UAN ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब यहां मांगी जा रही सभी डिटेल UAN, मेंबर आईडी, आधार, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें।
  • फिर Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
  • OTP डालें और Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अपनी EPF पासबुक और अन्य सर्विस तक पहुंचने के लिए अपने UAN और पासवर्ड का यूज करके लॉग इन कर सकते हैं।

बता दें कि PF बेलेंस जानने के लिए आपको UAN की जरूरत होगी। इस कारण इसे कहीं सेव कर लें।