comscore

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: Meta AI से ऐसे जनरेट करें इमेज, राखी पर दें शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: WhatsApp और Instagram पर आप Meta AI के जरिए स्टिकर और इमेज जनरेट कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 17, 2024, 12:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: Meta AI यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है। Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp और Instagram दोनों में Meta AI मौजूद है। यूजर्स कमांड देकर मेटा एआई के जरिए अपने कई काम आसान कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में स्टिकर, अवतार समेत कई तरीकों से आप अपने दोस्तों को किसी भी त्यौहार पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। वहीं, Meta AI के जरिए आप बस चंद सकेंड्स में स्टिकर, इमेज और स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं। यह सुविधा इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है। आप Meta AI के जरिए Raksha bandhan 2024 stickers wishes images बना सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: WhatsApp पर ऐसे भेजें शुभकामनाएं

  • व्हाट्सऐप पर Meta AI के जरिए Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images क्रिएट करने के लिए आपको ऐप ओपन करना होगा।
  • इसेक बाद स्क्रीन पर राइट साइड में ब्लू कलर का Meta AI आइकन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करें। अब आपको Meta AI को Raksha Bandhan 2024 Images जनरेट करने को कहना होगा।
  • उदाहरण के तौर पर generate an image of a girl to bring rakhi for her brother- ऐसा कोई भी टेक्स्ट लिखकर स्टिकर या इमेज एआई से फोटो बनवा सकते हैं।

Instagram के लिए अपनाएं यह तरीका

  • अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद DM सेक्शन में जाएं और फिर आपको टॉप पर ब्लू रिंग आइकन मिलेगा।
  • यह Meta AI का आइकन है, इस पर क्लिक करें।
  • यहां पर भी आपको व्हाट्सऐप की तरह ही कमांड देना होगा। इसके बाद वह फोटो जनरेट कर देगा।

इस तरह आप आसानी से राखी की शुभकामनाएं अपने भाई-बहन को भेज पाएंगे। यह बहुत ही आसान तरीक है। इससे आप एक-दो स्टेप फॉलो करके ही स्टिकर जनरेट कर सकते हैं। एक बार WhatsApp और Instagram के इस तरीको को जरूर अजमाना चाहिए। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार