Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 17, 2024, 12:24 PM (IST)
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: Meta AI यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है। Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp और Instagram दोनों में Meta AI मौजूद है। यूजर्स कमांड देकर मेटा एआई के जरिए अपने कई काम आसान कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में स्टिकर, अवतार समेत कई तरीकों से आप अपने दोस्तों को किसी भी त्यौहार पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। वहीं, Meta AI के जरिए आप बस चंद सकेंड्स में स्टिकर, इमेज और स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं। यह सुविधा इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है। आप Meta AI के जरिए Raksha bandhan 2024 stickers wishes images बना सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
इस तरह आप आसानी से राखी की शुभकामनाएं अपने भाई-बहन को भेज पाएंगे। यह बहुत ही आसान तरीक है। इससे आप एक-दो स्टेप फॉलो करके ही स्टिकर जनरेट कर सकते हैं। एक बार WhatsApp और Instagram के इस तरीको को जरूर अजमाना चाहिए। और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम