comscore

Happy New Year 2025: नए साल की बधाई देने के लिए WhatsApp पर खुद से बनाएं AI Images, जानें कैसे

Happy New Year 2025: नए साल की शुरुआत अगर बिल्कुल नए तरीके से करना चाहते हैं, तो Google से वही पुराने Happy New Year विश वाली फोटो डाउनलोड बिल्कुल न करें। इस तरह Meta AI के जरिए खुद से क्रिएट करें अपनी यूनिक न्यू ईयर विश वाली इमेज।

Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2024, 07:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Happy New Year 2025: चंद घटों में नया साल 2025 शुरू हो जाएगा। डिजिटल दौर में हर खास दिन की शुरुआत WhatsApp के बधाई संदेश के साथ होती है। अगर आपने भी अपने दोस्तों व परिवारवालों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने की जगह Happy New Year वाले स्टिकर्स व इमेज डाउनलोड करके रख लिए हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। ज्यादातर लोग न्यू ईयर विश करने के लिए पुराने स्टिकर्स व इमेज Google से डाउनलोड करके रख लेते हैं, जिनका इस्तेमाल न जान कितने सारे लोगों ने किया होगा। 2025 नए साल की शुरुआत आपको बिल्कुल नए तरीके से करनी चाहिए, जिसके लिए आप उन्हें खुद से बनाए न्यू ईयर स्टिकर्स व इमेज भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WhatsApp पर Happy New Year स्टिकर्स डाउनलोड करने का तरीका काफी साल पुराना हो चुका है। अगर आप इस नए साल नए तरीके से न्यू ईयर की बधाई देना चाहते हैं, तो आप Meta AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, Meta AI मेटा के विभिन्न प्लेटफॉर्म WhatsApp व Instagram पर आ चुका है। इस एआई फीचर के जरिए आप अपनी कल्पनाओं के आधार पर न्यू ईयर की क्रिएटिव व यूनिक तस्वीरें व स्टिकर्स क्रिएट कर सकते हैं। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

How to Create Happy New Year 2025 Wish on WhatsApp with Meta AI

1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

2. इसके बाद आपको कॉर्नर पर एक नीले रंग का गोला दिखाई देगा। दरअसल, यह मेटा एआई का लोगो है।

3. Meta AI को इस्तेमाल करने के लिए आपको इस नीले गोले पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद Happy New Year 2025 Wish इमेट क्रिएट करने के लिए आपको टेक्स्ट बार में प्रोम्पट देना होगा।

5. आप जिस भी तरह की न्यू ईयर विश इमेज क्रिएट करना चाहते हैं, उसे टेक्स्ट बार में लिखकर एंटर कर दें। उदाहरण के तौर पर “Make Image of Batman saying Happy New Year”।

How to Create Happy New Year 2025 Wish on Instagram with Meta AI

1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप ओपन करें।

2. अब चैट सेक्शन में जाएं।

3. यहां आपको Meta AI का लोगो दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें।

4. चैट में जाकर आप “Make Image of Batman saying Happy New Year” जैसे किसी भी तरह का प्रोम्पट डालकर अपनी खुद की यूनिक हैप्पी न्यू ईयर विश क्रिएट कर सकते हैं।