comscore

WhatsApp और Instagram पर खुद से बनाएं इंडिपेंडेंस डे स्पेशल फोटो और स्टिकर्स, जानें कैसे

Happy Independence Day 2024 Images: इंटरनेट से फोटो ढूंढकर डाउनलोड करने का तरीका हुआ पुराना, अब WhatsApp और Instagram पर Meta AI के जरिए बनाए खुद से इंडिपेंडेंस डे स्पेशल फोटो व स्टिकर्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 15, 2024, 09:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Happy Independence Day 2024 Images: आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को पहली बार आजाद भारत ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा लहराया था। उस दिन से लेकर आज तक हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर कोई अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। हालांकि, डिजिटल दौर में अब बधाई के दौर भी डिजिटल हो गए हैं। अब हर त्यौहार की शुरुआत व्हाट्सऐप मैसेज से होती है। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

इंटरनेट से फोटो ढूंढकर डाउनलोड करके WhatsApp पर भेजने की तरीका अब पुराना हो चुका है। इतने सालों में अब व्हाट्सऐप भी अपग्रेड हो चुका है। WhatsApp पर Meta Ai दस्तक दे चुका है। इस एआई टूल के जरिए आप व्हाट्सऐप में ही अपनी पसंदीदा फोटो क्रिएट करा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए कुछ शानदार फोटो की तलाश कर रहे हैं, तो मेटा एआई आपके लिए यूनिक और स्पेशल इमेज क्रिएट करेगा। यहां जाने व्हाट्सऐप से फोटो बनवाने का सबसे आसान तरीका। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

How to Happy Independence Day 2024 Wishes Photos on WhatsApp

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करें। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

2. अब ब्लू रिंग के Meta AI आइकन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद मेटा एआई से Independence Day स्पेशल इमेज जनरेट करा सकते हैं।

4. इसके लिए आपको मेटा एआई को Independence Day इमेज जनरेट करने के लिए टेक्स्ट लिखना होगा। उदाहरण के तौर पर “Generate an image of the Indian flag waving in the air” इस तरह का कोई भी टेक्स्ट लिखकर आप इमेज जनरेट कर सकते हैं।

How to Happy Independence Day 2024 Wishes Photos on Instagram

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें।

2. इसके बाद DM सेक्शन में जाएं। यहां आपको टॉप पर ब्लू रिंग के Meta AI आइकन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद मेटा एआई से आप जैसी भी Independence Day स्पेशल इमेज जनरेट कराना चाहते हैं, वो टेक्स्ट में लिख दें। इसके बाद आपकी खुद की बनाई फोटो इंस्टाग्राम पर जनरेट हो जाएगी।