comscore

Google Pay का दिवाली धमाका: 1,001 रुपये कैशबैक जीतने का मौका, जानें कैसे

Google Pay में दिवाली के समय लड्डू कैंपेन शुरू की है। इस कैंपेन के जरिए यूजर्स को 1,001 रुपय तक का कैशबैक मिल रहा है। यहां जानें कैसे

Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2024, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pay ने फेस्टिव सीजन के दौरान अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत गूगल पे यूजर्स को 1,001 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका मिल रहा है। अगर आप गूगल पे यूजर हैं, तो आपको इस नए दिवाली ऑफर के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Google ने लॉन्च किया UCP, अब सर्च से सीधे होगी ऑनलाइन शॉपिंग

Google Pay ने अपने यूजर्स के लिए “Laddoos” नाम से दिवाली कैंपेन शुरू की है। इस कैंपेन के जरिए गूगल पे यूजर्स को 1,001 रुपये तक का कैशबैक पाने का मौका मिल रहा है। कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए आपको बस गूगल पे के जरिए कुछ ट्रांसजेक्शन करने होंगे। आप नॉर्मल दिनों में गूगल पे से रोजाना कई छोटे-बड़े ट्रांसजेक्शन करते होंगे। इन्हीं ट्रांसजेक्शन पर अब आपको 1,001 रुपये तक का कैशबैक मिलने वाला है। आइए जानते हैं कैसे लें इस कैंपेन में हिस्सा। news और पढें: Google Pay के टॉप-5 हिडन फीचर, 90 प्रतिशत लोग अब भी हैं इनसे अंजान

Laddoos cashback offer

साइट के मुताबिक, यूजर्स को लड्डू कैंपेन के जरिए 51 रुपये से लेकर 1,001 रुपये तक का कैशबैक मिलने वाला है। इस कैशबैक के लिए यूजर्स को 6 लड्डू कलेक्ट करने होंगे। वहीं, 6 लड्डू को कलेक्ट करने के लिए आपको गूगल पे पर कुछ टास्क पूरे करने होंगे। news और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर

1. किसी भी मर्चेंट को यूपीआई के जरिए कम से कम 100 रुपये की पेमेंट स्कैन करके करें।

2. किसी भी प्रीपेड व पोस्टपेड मोबाइल फोन पर 100 से ज्यादा का रिचार्ज यूपीआई के जरिए करें।

3. यूपीआई के जरिए कम से कम 3000 रुपये तक की बिल पेमेंट करें।

4. पार्टनर ब्रांड के जरिए कम से कम 200 रुपये तक का गिफ्ट कार्ड खरीदें।

इन टास्क को करने के बाद आपको 6 लड्डू कलेक्ट करने होंगे। लड्डू कलेक्ट करने के बाद आपको 1,001 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन लड्डू को आप अपने दोस्तों व परिवारवालों को भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपको आपका कोई दोस्त लड्डू गिफ्ट करता है, तो आपको ऊपर के सभी टास्क पूरे करने की भी जरूर नहीं है।