
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 29, 2025, 06:57 PM (IST)
GBoard Best shortcut: चैटिंग के दौरान कई बार होता है कि आप किसी दूसरे काम में बिजी होते हैं और आपके पास पूरा मैसेज टाइप करने का वक्त नहीं होता है। ऐसे में या तो आप मैसेज का रिप्लाई नहीं करते या फिर जल्दबाजी में कुछ भी लिखकर भेज देते हैं। इसके अलावा, यदि आप अपना जरूरी काम छोड़कर पूरा मैसेज लिखने में समय बर्बाद करते हैं, तो आज हम आपके लिए गूगल कीबोर्ड की एक सीक्रेट ट्रिक लेकर आए हैं। इस शॉर्टकट के जरिए आपको चैटबॉक्ट में सिर्फ एक अक्षर टाइप करना होगा, जिसके बाद पूरा का पूरा मैसेज खुद-ब-खुद टाइप हो जाएगा। उस मैसेज को आपको सिर्फ एंटर करके सामने वाले को भेजना होगा। आइए जानते हैं उस सीक्रेट फीचर से जुड़ी डिटेल्स।
1. सबसे अपने फोन में कोई ऐप ओपन करें, जिसके जरिए आप किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं।
2. उदाहरण के तौर पर फोन में WhatsApp ओपन करें।
3. अब उस चैट को ओपन करें, जिसे मैसेज करना चाहते हैं।
4. इसके बाद आपके सामने GBoard ओपन हो जाएगा। यहां आपको स्पेस बार के बगल में दिख रहे ग्लोब आइकन पर क्लिक करना है, जिसके बाद सेटिंग्स पर जाएं। कई फोन में आपको डायरेक्ट सेटिंग का ऑप्शन दिख जाएगा।
5. यहां आपको Dictionary के ऑप्शन पर टैप करना है।
6. इसके बाद Personal Dictionary वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
7. अब अपनी भाषा चुने। आप English का चयन कर सकते हैं।
8. इसके बाद + के आइकन पर टैप करें।
9. अब आपको Type a Word वाले सेक्शन में एक वो अक्षर या फिर शब्द डालना है, जिसको आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं।
10. Optional Shortcut वाले सेक्शन में उस शॉर्टकट की जगह आप जो मैसेज लिखना चाहते हैं, उसे टाइम कर दें।
उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी को मैसेज करना चाहते हैं ‘Hi, How Are You’ और आप इस वाक्य को H के साथ रिप्लेस करना चाहते हैं। इसके लिए आपको Type a Word सेक्शन में H लिखना है और Optional Shortcut में जाकर पूरा वाक्य टाइप करना होगा ‘Hi, How Are You’। इसके बाद जब भी आप कीबोर्ड पर H टाइप करेंगे, तो आपके सामने पूरे वाक्य आ जाएगा। आपको बस उस वाक्य पर क्लिक करके उसे सामने वाले को भेज सकते हैं।