
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 05, 2025, 07:17 PM (IST)
AC
सर्दियों में एयर कंडीशनर (AC) खरीदने को लेकर लोगों में एक आम गलत धारणा है कि ठंड के मौसम में AC सस्ता मिल जाता है, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि डिमांड कम होने के कारण कंपनियां और दुकानदार AC पर भारी डिस्काउंट देंगे, लेकिन असलियत इसके बिलकुल उलट है। सर्दियों में कंपनियां AC का प्रोडक्शन कम कर देती हैं और अपना फोकस हीटर, गीजर और बाकी सर्दी के उपकरणों पर लगाती हैं। इसलिए ठंड के मौसम में AC पर विशेष ऑफर या छूट कम ही मिलती है। और पढें: गर्मी खत्म होने के बाद AC की सर्विसिंग करनी चाहिए? आजकल 90% लोग कर रहे हैं ये गलती!
सर्दियों में AC की थोड़ी बहुत डिमांड जरूर रहती है, जैसे ऑफिस, बिजनेस प्लेसेस या गिफ्टिंग के लिए, लेकिन इस थोड़ी डिमांड के कारण दुकानदारों पर स्टॉक खाली करने का कोई दबाव नहीं होता। इसलिए वे सर्दी में भी भारी डिस्काउंट नहीं देते। इसके अलावा कंपनियों का ध्यान नए AC मॉडल तैयार करने और अगले सीजन की सेल्स के लिए तैयारी में होता है। इसी वजह से ऑफ-सीजन में कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता। और पढें: AC को लगातार कितने घंटे चला सकते हैं, ये गलती मत करना, नहीं तो पड़ सकता है महंगा
गर्मियों में स्थिति बिल्कुल अलग होती है। जैसे ही गर्मी शुरू होती है, AC की डिमांड अचानक बढ़ जाती है। इस समय कंपनियां और दुकानदार हर संभव ऑफर और छूट पेश करते हैं ताकि उनका प्रोडक्ट मार्केट में सबसे ऊपर रहे। इस दौरान AC खरीदने वाले ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन और बेहतर ऑफर मिलते हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि सर्दियों में AC खरीदकर पैसे बचा सकते हैं, तो यह सोच गलत साबित हो सकती है। और पढें: बारिश में AC का कौन सा मोड है सबसे बेस्ट? 90% लोग करते हैं गलत इस्तेमाल!
विशेषज्ञों के अनुसार, AC खरीदने का सबसे सही समय मार्च और अप्रैल का माना जाता है। इस समय नए-नए मॉडल मार्केट में आते हैं और गर्मियों के आने से पहले कंपनियां शानदार ऑफर और डिस्काउंट भी देती हैं। इससे न सिर्फ आपको अपने पसंद का मॉडल आसानी से मिल जाता है, बल्कि कीमत भी सही रहती है। इसलिए AC खरीदने से पहले सही सीजन और ऑफर की जानकारी लेना बहुत जरूरी है, ताकि आपका पैसा बेकार न जाए और आपको सबसे बेहतरीन डील मिल सके।