
Asia Cup 2023: Ind Vs Ban मैच आच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 के इस आखिरी मैच में 8वीं बार एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का मुकाबला पहले से ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश से होगी। बांग्लादेश सुपर-4 के अपने दोनों मैच हार चुका है। इससे पहले कल आयोजित हुए वर्चुअल सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एशिया कप के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Disney+ Hotstar पर दिखाया जाएगा।
एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला दिन के 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम से किया जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर दिखाया जाएगा। वहीं, इस मैच को ऑनलाइन देखने के लिए आपके स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी पर Disney+ Hotstar ऐप का होना जरूरी है। इस OTT प्लेटफॉर्म पर मोबाइल यूजर्स को यह मैच फ्री में दिखाया जा रहा है।
मोबाइल के अलावा अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर इस मैच को ऑनलाइन फ्री में नहीं देख पाएंगे। इसके लिए आपको Disney+ Hotstar का Super या Premium प्लान लेना पड़ेगा। Disney+ Hotstar का सुपर प्लान 899 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स एक साल तक अपने किसी दो डिवाइस पर Disney+ Hotstar ऐप इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें एक ऐड फ्री वाला सुपर प्लान भी आता है, जिसके लिए 1,099 रुपये सालाना खर्च करना पड़ता है।
Disney+ Hotstar का प्रीमियम प्लान 1,499 रुपये में आता है। इस एनुअल प्लान में यूजर्स एक साथ 4 डिवाइसेज पर Disney+ Hotstar को देख सकेंगे। इस मैच को लाइव देखने के लिए यूजर्स के स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी में Disney+ Hotstar ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉग-इन करके इस मैच को Live देखा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language