
5 जून को हुए Apple WWDC 2023 इवेंट में एप्पल ने अपने कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाया। हार्डवेयर प्रोडक्ट के अलावा कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17, iPadOS 17, tvOS 17, WatchOS 10 और macOS Sonoma पेश किए हैं। iOS 17 को कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है, जो आईफोन में देखने को मिलेंगे। बता दें कि अनाउंस होने के बाद iOS 17 को उन डेवलपरों के लिए उपलब्ध कराया गया था, जिन्होंने डेवलपर मेंबरशिप प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है।
हालांकि, अब Apple ने डेवलपर अकाउंट के लिए iOS 17 के बीटा वर्जन को फ्री कर दिया है। आइये, इसे डाउनलोड करने का तरीका जानते हैं।
Apple iOS 17 का डेवलपर बीटा वर्जन अब डेवलपर के लिए फ्री में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि जो लोग $99 या 8,700 रुपये एनुअल फीस नहीं दे रहे हैं, वे भी टेस्टिंग के लिए लेटेस्ट iOS 17 डेवलपर बीटा डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, फ्री अकाउंट चुनिंदा सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iOS 17 का पब्लिक बीटा वर्जन जुलाई में रिलीज किया जाएगा।
नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं। अब General में जाकर Software Update पर क्लिक कर दें। यहां आपको Beta अपडेट के लिए बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। फिर developer beta पर क्लिक कर दें। इसके बाद Apple ID से लॉग इन करें। ऐसा करते ही आपको iOS 17 Developer Beta दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
iPad OS 17 में एप्पल ने पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन फीचर दिया है। यूजर्स अब अपने टैबलेट के मेन डिस्प्ले को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। साथ ही, इसमें भी नया फोटो फीचर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके टैबलेट के लॉक स्क्रीन पर अपना पसंदीदा फोटो लगाया जा सकेगा। यूजर्स इसमें लाइव फोटो या स्लो मोशन इफेक्ट वाले इमेज भी लगा सकेंगे। इसके अलावा, भी इसके कई धमाल फीचर्स मिल रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language