comscore

आधे दाम में मिल रही Amazon Prime की मेंबरशिप, जानें कैसे पाएं

Amazon Prime मेंबरशिप को 50 प्रतिशत ऑफ के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर सभी लोगों के लिए नहीं है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 17, 2023, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazom Prime मेंबरशिप पर 750 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
  • कंपनी Amazon Prime Youth Offer लेकर आया है।
  • इसके लिए युवा को आयु वेरिफिकेशन करना होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon ने पिछले महीने अपने प्राइम मेंबरशिप प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने मंथली और क्वार्टरली पैक की कीमत बढ़ाई थी। हालांकि, Amazon Prime के एनुअल प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ था। अब कंपनी प्राइम मेंबरशिप प्लान पर बड़ा ऑफर दे रही है। अमेजन युवाओं के लिए Prime youth ऑफर लेकर आया है। इसमें एक साल की प्राइम मेंबरशिप खरीदने पर 750 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस

Amazon दे रहा यह ऑफर

Amazon अभी दो ऑप्शन दे रहा है। या तो प्राइम मेंबरशिप का 30 दिन का फ्री ट्रायल लें या 50% कैशबैक ऑफर अपनाएं। यदि आप फ्री प्राइम मेंबरशिप चुनते हैं तो फ्री ट्रायल के बाद आपसे 1,499 रुपये चार्ज किए जाएंगे। हालांकि, युवाओं को 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

इस ऑफर के लिए युवा की आयु 18-24 साल के बीच होनी चाहिए। ऑफर का लाभ प्राइम ज्वाइन करने के 15 दिनों के भीतर युवा की आयु वेरीफाई करने के बाद उठाया जा सकेगा। news और पढें: Amazon Prime Day Sale 2025: सिर्फ 999 रुपये में खरीदें Smartwatches, BT कॉलिंग के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल

ध्यान रखें कि अमेजन आपकी आयु को KYC दस्तावेजों द्वारा वेरीफाई करेगा, जो आपने डिलीवरी के समय जमा किए होंगे। इसका मतलब है कि आप वेरिफिकेशन करने के लिए किसी अन्य दस्तावेज का यूज नहीं कर सकते हैं।

कैसे पाएं ऑफर?

  • 50 प्रतिशत ऑफ के साथ Amazon prime मेंबरशिप पाने के लिए Amazon Youth Offer पेज पर जाएं। या आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक ऑप्शन आ जाएगा। इसमें 1,499 रुपये में प्राइम
  • ज्वाइन करने का ऑप्शन मिलेगा। उसे सिलेक्ट करें और पेमेंट मैथल चुनें।
  • सब्सक्राइब करने के बाद आईडी कार्ड और एक फोटो अपलोड करें।
  • ध्यान रखें कि प्राइम की सदस्यता लेने के 15 दिनों के भीतर इस स्टेप को पूरा करने में असफल रहने पर यूथ ऑफर केंसिल हो जाएगा।

अमेजन प्राइम के फायदे

अमेजन प्राइम मेंबरशिप भारत में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय सब्सक्रिप्शन ऑफर में से एक है। खरीदारी के साथ-साथ यह यूजर को अमेजन प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, ऑडिबल और बहुत कुछ पर कंटेट देखने की सुविधा देता है। प्राइम मेंबर 499 रुपये के तहत किसी भी प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी पाते हैं।

इसका मतलब है कि उनसे डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है। यह बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 दिन की डिलीवरी भी ऑफर करता है। यूजर्स को हाल ही में लॉन्च हुए प्राइम गेमिंग का भी एक्सेस मिलेगा। साथ ही, अमेजन पर आने वाले सेल भी प्राइम मेंबर के लिए एक दिन पहले शुरू हो जाती है।