Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2026, 05:58 PM (IST)
Aadhaar Card Lock: आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह पर किया जाता है। बैंक सुविधा लेने से लेकर नया मोबाइल कनेक्शन लेने तक, हम डेली लाइफ में अपना आधार कार्ड न जानें कहां-कहां इस्तेमाल करते हैं। इस तरह बड़ी संख्या में आधार के इस्तेमाल के बाद डेटा सिक्योरिटी एक आम परेशानी बन चुकी है। हर कोई परेशान रहता है कि उनकी आधार की निजी जानकारियां कहीं लीक न हो जाए। इसी तरह की चिंता को दूर करने के लिए यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लॉक व अनलॉक फीचर लेकर आती है। और पढें: फोन से खींची गई तस्वीरें नहीं आ रही साफ, ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने Aadhaar Card को Lock व Unlock कर सकते हैं। जब भी आप अपना आधार कार्ड लॉक करेंगे, उसके बाद कोई भी दूसरा शख्स आपके आधार में मौजूद आपके बायोमेट्रिक डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा। आधार लॉक होने के बाद आपके फिंगरप्रिंट्स और आंखों के स्कैम वेरिफिकेशन जैसी डिटेल्स लॉक हो जाती है। भले ही सामने वाले के पास आपका आधार कार्ड नंबर हो, लेकिन फिर भी वो उसमें मौजूद इस तरह की जानकारी को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं आधार कार्ड को कैसे करे लॉक व अनलॉक। और पढें: Spam Calls से हैं परेशान? इस आसान ट्रिक्स का करें यूज, तुरंत मिलेगा छुटकारा!
1. सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाएं, जो https://uidai.gov.in/ है। और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete
2. यहां आपको “My Aadhaar” सेक्शन के तहत “Aadhaar Lock & Unlock” सर्विस का ऑप्शन दिखेगा।
3. इसके बाद आपको UID Lock पर जाना होगा और UID नंबर, नाम व पिन कोड डालना होगा।
4. अब आप SMS के जरिए OTP पाने वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
5. इसके बाद ओटीपी डालें और इस तरह आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं।
1. आधार को अनलॉक कराने के लिए आपके पास 16 डिजिट का VID नंबर होना जरूरी है।
2. इसके बाद UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
3. अब Unlock radio बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको लेटेस्ट VID व सिक्योरिटी कोड डालना होगा। इस तरह आपका आधार अनलॉक हो जाएगा।