comscore

Wobble ने 65 इंच तक के TVs भारत में किए लॉन्च, कीमत मात्र 10,999 रुपये से शुरू

Wobble कंपनी ने भारत में X और K सीरीज स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिसमें आपको 65 इंच तक के स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलते हैं। यहां जानें टीवी की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2026, 04:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Wobble X और K सीरीज स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं। X सीरीज के तहत कंपनी ने 55 इंच तक के Ultra QLED टीवी को पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर Wobble K सीरीज के तहत कंपनी ने 65 इंच तक के साइज पेश किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो X सीरीज के टीवी DynamIQ Dual प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ऑडियो के लिए इनमें 80W स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं, K सीरीज के टीवी Google TV से लैस है, जिसमें 32GB तक की स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें 40W स्पीकर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 6500mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता, हाथ से न फिसलने दें गजब ऑफर

Wobble X Series, K Series Price in India, Availability

कंपनी ने Wobble X सीरीज की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम टीवी के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज का है। वहीं, Wobble K सीरीज की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक के स्क्रीन साइज शामिल हैं। इन टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: Oppo K13x 5G को 485 रुपये देकर लाएं घर, मिलेगा 6000mAh जंबो बैटरी और 50MP कैमरा

Wobble X Series, K Series Features Specifications

Wobble X सीरीज के फीचर्स की बात करें, तो टीवी में Ultra QLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 1.07 billion Colour Reproduction सपोर्ट मौजूद है। इसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), HDMI, eARC और dual-band Wi-Fi सपोर्ट मौजूद है। टीवी में मेटल फिनिश और फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है। गेमर्स के लिए टीवी में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें Motion Estimation और Motion Compensation (MEMC) आदि शामिल है। इसके अलावा, इसमें Auto Low Latency Mode सपोर्ट मौजूद है।

साथ ही टीवी DynamIQ Dual प्रोसेसर से लैस है, जिसमें Arm Cortex-A75 और Cortex-A55 CPUs मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी में AI आउटपुट प्रोसेसिंग सिस्टम मिलता है, जो कि इम्प्रूव्ड पिक्चर और परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। ऑडियो के लिए इनमें 80W स्पीकर मिलता है, जिसके साथ डुअल Woofers, Amplifiers और tweeters दिए गए हैं।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Wobble K series TV कंपनी का एक किफायती ऑप्शन है। यह टीवी Google TV 5.0 पर काम करता है, जिसमें Gemini integration मौजूद है। ऑडियो के लिए इस टीवी में 40W स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें 32GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टीवी में Dolby Atmos और Vision सपोर्ट मौजूद है।