Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2026, 12:52 PM (IST)
Redmi Pad 2 Pro 5G टैबलेट फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है, जिसे Redmi Note 15 5G के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में आपको 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। टैब में 8GB RAM दी गई है। इसके साथ 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस टैब में 12000mAh की बैटरी भी मौजूद है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Redmi Note 15 भारत में हुआ लॉन्च, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, बस इतनी है कीमत
कंपनी ने Redmi Pad 2 Pro 5G को 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल का है। इसके अलावा, टैब के Wi-Fi + 5G वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। Wi-Fi + 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो टैब को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टैब की सेल भारत में 12 जनवरी से शुरू होगी। इस टैब में आपको ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन भी मिलता है। और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन
कंपनी ने इसके साथ एक्सेसरीज को भी पेश किया है। Redmi Pad 2 Pro 5G smart keyboard को कंपनी ने 3,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं, Redmi Smart Pen को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Redmi Pad 2 Pro cover की कीमत 1,499 रुपये है। और पढें: Redmi 15 5G पर मिल रही बंपर Croma डील, सिर्फ 753 रुपये महीना देकर अभी बना लें अपना
फीचर्स की बात करें, तो Redmi Pad 2 Pro 5G में कंपनी ने 12.1 इंच की स्क्रीन दी है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। इसमें 600 Nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 12000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।