comscore

Realme 16 Pro 5G Series दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme 16 Pro 5G Series Launched in India: रियलमी 16 प्रो 5जी सीरीज से पर्दा उठ गया है। इसमें Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G को जोड़ा गया है। इन दोनों फोन में दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 06, 2026, 01:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च, तस्वीरों में देखें Top Features और First Look

Realme 16 Pro 5G Series Launched in India: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने 16 प्रो सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ 5G को उतारा गया है। इन दोनों डिवाइस में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए दमदार कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल चिप और पावरपैक्ड बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं नई सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से… news और पढें: 58 घंटे चलने वाले Earbuds लॉन्च, जानें कीमत

Realme 16 Pro 5G

रियलमी 16 प्रो 5जी में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 6500 निट्स है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोसेसर और AI Edit Genie 2.0 दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 200MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

Realme 16 Pro+ 5G

रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी सीरीज के टॉप मॉडल है। इस फोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। इसमें फोटो से लेकर डॉक्यूमेंट तक स्टोर करने के लिए 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी, 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन को Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ लाया गया है। इसकी बैटरी 7000mAh की है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।

कितनी है कीमत ?

सबसे पहले रियलमी 16 प्रो की कीमत की बात करें, तो इस फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। इसका 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट क्रमश: 30,999 रुपये व 33,999 रुपये में मिल रहा है।

रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज में उतारा गया है। इनकी कीमतें 35,999 रुपये, 37,999 रुपये और 40,999 रुपये है। इन दोनों फोन की बिक्री 9 जनवरी 2026 से लाइव होगी।