comscore

OPPO A6 Pro 5G फोन 7000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OPPO A6 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ आया है। यहां जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2026, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO A6 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो करें ओप्पो के फोन में 6.75 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन

OPPO A6 Pro 5G Price in India

कंपनी ने OPPO A6 Pro 5G फोन को 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल है। वहीं, फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को Cappuccino Brown और Aurora Gold कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस फोन की सेल आज Amazon, Flipkart, OPPO स्टोर पर शुरू होने वाली है। news और पढें: OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन देगी भारतीय बाजार में दस्तक

OPPO A6 Pro 5G Specs

फीचर्स की बात करें, तो OPPO A6 Pro 5G फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 1125 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM दिया गया है। वहीं, फोन की स्टोरेज में 128GB व 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा के साथ फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 166.6×78.5×8.6mm और भार 216 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।