comscore

भारत में लॉन्च हुए GoBoult Tenet ईयरबड, कीमत बस इतनी और मिलेंगे ये खास फीचर्स

GoBoult ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड Tenet को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड भारत में डिजाइन किया गया पहला ट्रू वायरलेस मॉडल है। इसमें फास्ट चार्जिंग, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और चार माइक्रोफोन के साथ एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन(ENC) जैसे खास फीचर्स हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 28, 2026, 04:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GoBoult ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड Tenet को लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड का पहला ऐसा ट्रू वायरलेस स्टेरियो हेडसेट है जिसे पूरी तरह भारत में डिजाइन किया गया बताया गया है। कंपनी का कहना है कि Tenet में फास्ट चार्जिंग और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। ईयरबड में चार माइक्रोफोन दिए गए हैं जो एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर को सपोर्ट करते हैं, जिससे बैकग्राउंड नॉइज कम होती है और आवाज क्लियर सुनाई देती है। हालांकि यह एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट नहीं करता। यह लॉन्च कंपनी के रीब्रांडिंग और 25 करोड़ रुपये के रिसर्च और डिजाइन इन्वेस्टमेंट की घोषणा के कुछ महीनों बाद आया है। news और पढें: Earbuds Under 1500 on Amazon: तगड़ी कनेक्टिविटी और धांसू साउंड वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 1500 से कम

कितनी है कीमत

GoBoult Tenet की कीमत भारत में ₹1,499 रखी गई है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon, FlipKart और Myntra जैसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है। ईयरबड चार शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं Midnight Blue, Neon Lime, Solar Yellow और Turbo Orange, कंपनी ने इसे बजट फ्रेंडली प्राइस के साथ पेश किया है ताकि ज्यादा यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकें। news और पढें: Sony ने लॉन्च किए अनोखे LinkBuds Clip, मिलेगा ओपन-ईयर डिजाइन, इतनी है कीमत

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tenet ईयरबड में प्रत्येक ईयरफोन में 13mm डायनामिक ड्राइवर दिया गया है। इसमें चार माइक्रोफोन हैं जो ENC फीचर के जरिए बैकग्राउंड नॉइज को कम करते हैं और वॉइस कॉल को क्लियर बनाते हैं। हेडफोन में अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड और GoBoult Amp ऐप के माध्यम से ऐप-बेस्ड कंट्रोल्स का सपोर्ट है। ऐप की मदद से यूजर ईक्यू सेटिंग्स, टच कंट्रोल और बाकी प्रेफरेंसेस को कस्टमाइज कर सकते हैं। यह ईयरबड ब्लूटूथ 5.3 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे एक समय में दो डिवाइस से कनेक्ट रहना आसान होता है। news और पढें: Sennheiser Accentum Open ईयरबड्स का नया Sakura Pink कलर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

डिजाइन और आराम

GoBoult Tenet का चार्जिंग केस फ्लैट-टॉप और रबर-मैट फिनिश के साथ आता है। इसमें इंटीग्रेटेड माइक्रो-लेबल्स और LED इंडिकेटर सिस्टम है। ईयरबड में IPX5 वाटर रेजिस्टेंस है, जिससे यह वर्कआउट और आउटडोर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स को हजारों कानों के LiDAR स्कैन के आधार पर डिजाइन किया गया है, ताकि लंबे समय तक पहनने पर आरामदायक रहें। TriArc केस डिजाइन में Triangular कट दिया गया है, जिससे बड़ी बैटरी भी आसानी से फिट हो जाती है और केस का आकार कॉम्पैक्ट रहता है। फास्ट चार्जिंग के जरिए 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक प्लेबैक का लाभ लिया जा सकता है, जबकि कुल प्लेबैक समय चार्जिंग केस के साथ 75 घंटे तक है।