comscore

Vivo V60 Review: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कैसा है यह जबरदस्त स्मार्टफोन?

Vivo का V60 कैमरा और बैटरी का जबरदस्त कॉम्बो है, लेकिन क्या इसे खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं। आइए यहां रिव्यू में जानते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 12, 2025, 02:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Vivo V60 Lite 5G फोन 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo ने अपना नया धमाकेदार मॉडल Vivo V60 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन न सिर्फ खूबसूरती में लाजवाब है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। कंपनी ने इसे अपने मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। ये दमदार Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 50MP Sony IMX766 मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो इसमें है 6,500mAh का पावरहाउस, साथ ही IP68 और IP69 रेटिंग के साथ है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रीमियम डिजाइन इसे और भी खास बनाते हैं। मैंने इस फोन को करीब 1 हफ्ते तक इस्तेमाल किया। इस दौरान इसकी परफॉर्मेंस चेक करने के लिए गेम खेले, मूवी देखकर बैटरी बैकअप और डिस्प्ले देखा और कई फोटो, वीडियो बनाकर कैमरा क्वालिटी जांची। आइए जानते हैं इसका रिव्यू कैसा रहा। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Vivo V60 5G पर Discount की बरसात, इतने सस्ते में खरीदें

Vivo V60

क्या सचमुच फोटोग्राफी के लिए है बैस्ट?

यह स्मार्टफोन कैमरा के मामले में वाकई एक पावरहाउस है, क्योंकि इसमें ZEISS कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो प्रोफेशनल-लेवल फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया हैइसमें 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा (Sony IMX766 सेंसर) है, जो 1/1.56 अल्ट्रा-सेंसिटिव सेंसर के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी डिटेल्ड और शार्प फोटो मिलती हैसाथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा 120° का बड़ा फ्रेम देता है, ताकि ग्रुप शॉट्स या लैंडस्केप आसानी से कैप्चर होंसबसे हाइलाइट फीचर इसका 50MP सुपर टेलीफोटो कैमरा (Sony IMX882 सेंसर) है, जो 3X ऑप्टिकल और 100X तक जूम सपोर्ट करता है। 

Vivo V60

फोटोग्राफी मोड्स में ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मोड काफी इम्प्रेसिव है, जिसमें 23mm लैंडस्केप से लेकर 100mm क्लोज-अप तक कई फोकल लेंथ ऑप्शन हैं, जो हॉलीवुड-स्टाइल ब्लर और फ्लेयर इफेक्ट देते हैं। 10X टेलीफोटो स्टेज पोर्ट्रेट मोड दूर से भी स्टेज की नेचुरल फोटो लेने में मदद करता हैफ्रंट में 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा है, जो 92° वाइड-एंगल के साथ ज्यादा लोगों को एक फ्रेम में फिट करता है और ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। वीडियो के लिए फ्रंट और बैक दोनों कैमरे 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। साथ ही AI फोटोग्राफी सूट में सीजन-थीम पोर्ट्रेट, रिफ्लेक्शन रिमूवल और मैजिक मूव जैसे फीचर हैं।

Vivo V60

vivo V60 का AI Photography Suite आपको फोटो में कमाल की क्रिएटिविटी देता है। इसमें Spring, Summer, Autumn, Winter AI Four Season Portrait फीचर है, जिससे आप किसी भी तस्वीर में वैसा मौसम और माहौल बना सकते हैं। साथ ही AI Reflection Removal से आप अनचाही रिफ्लेक्शन हटा सकते हैं और AI Magic Move से तस्वीर में ऑब्जेक्ट्स को आसानी से मूव या रिप्लेस कर सकते हैं।

Vivo V60

हमने इस फोन से अलग-अलग मोड में काफी फोटोज खींची और रिजल्ट वाकई शानदार निकले। कलर्स नैचुरल हैं, डिटेल बेहतरीन है और लो-लाइट परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है। टेलीफोटो जूम का रिजल्ट भी काफी क्लियर है, जो इस प्राइस रेंज में कई फोन से बेहतर है। वीडियो क्वालिटी की बात करें तो अच्छी है लेकिन कीमत के हिसाब से उतनी स्मूद और डायनेमिक नहीं लगी खासतौर पर लो-लाइट में। कुल मिलाकर अगर आपकी प्रायोरिटी फोटोग्राफी है तो यह फोन कैमरा के मामले में टॉप-क्लास है, लेकिन अगर वीडियो क्रिएशन आपका मेन फोकस है तो आपको थोड़ी कमी महसूस हो सकती है।

Vivo V60 camera performanceVivo V60 camera performanceVivo V60 camera performanceVivo V60 camera performance

Vivo V60 camera performanceVivo V60 camera performance

डिस्प्ले और प्रोसेसर

vivo V60 में 6.77 इंच का 1.5K (1080×2392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो किनारों तक खूबसूरती से मुड़ा हुआ है और देखने में बेहद प्रीमियम लगता है। इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बेहद स्मूथ रहती है। डिस्प्ले की लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 nits तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ और चमकदार दिखती है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है, जो बेहद पावरफुल है, जिसका Antutu बेंचमार्क स्कोर 10 लाख से भी ज्यादा है (यह स्कोर 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर टेस्ट किया गया है), इसका क्लॉक स्पीड 2.8GHz है, जिससे यह बहुत तेजी से डेटा प्रोसेस करता हैइसमें पिछले वर्जन के मुकाबले 27% तेज CPU, 30% बेहतर GPU और 26% ज्यादा स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती हैइसका मतलब है कि इसमें ऐप्स जल्दी खुलेंगे, मल्टीटास्किंग आसान होगी और गेमिंग ग्राफिक्स पहले से ज्यादा रियल और लैग-फ्री महसूस होंगे। इस फोन में Funtouch OS 15 मिलेगा इसके साथ Vivo इसमें 6 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट भी देगा।

Vivo V60

हमने इसे लगभग 1 हफ्ते तक इस्तेमाल किया और BGMI, Call of Duty और Asphalt Legends जैसे हेवी गेम खेले। हर गेम में मुझे स्मूथ फ्रेम रेट, फास्ट लोड टाइम और बिना किसी लैग का एक्सपीरियंस मिला। लंबी गेमिंग सेशन (लगभग 2 घंटे) के दौरान भी फोन थोड़ा ही गर्म हुआ। कुल मिलाकर डिस्प्ले की क्वालिटी, प्रोसेसर की परफॉर्मेंस और गेमिंग का एक्सपीरियंस इस फोन को पावर यूजर्स और गेमर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है।

Vivo V60

बैटरी बैकअप है बेहतरीन

vivo V सीरीज में पहली बार इतनी बड़ी 6500mAh का बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बेहतरीन बैकअप देता है, ताकि बार-बार चार्ज करने की चिंता न हो। इसके साथ 90W FlashCharge टेक्नोलॉजी है, जो बैटरी को बेहद तेजी से चार्ज कर देती है, जिससे कम समय में ज्यादा पावर मिलती है।

Vivo V60

हमने पर्सनल टेस्ट किया और फोन को पूरी तरह डिसचार्ज करके देखा कि यह 0% से 100% चार्ज होने में कितना समय लेता है। बता दें यह लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो गया, जो इस साइज की बैटरी के लिए काफी तेज है। चार्जिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म नहीं हुआ। इसके अलावा बैटरी बैकअप की बात करें तो, 100% चार्ज पर हमने लगातार 2 मूवीज बैक-टू-बैक देखीं और उसके बाद भी फोन में लगभग 60% बैटरी बाकी थी। इसका मतलब है कि नॉर्मल यूज में यह बैटरी आसानी से डेढ़ से दो दिन तक चल सकती है, जबकि हैवी यूजर्स के लिए भी यह एक दिन का बैकअप आराम से दे देती है। कुल मिलाकर बैटरी और चार्जिंग दोनों के मामले में vivo V60 जबरदस्त है।

Vivo V60

कितना मजबूत है फोन

vivo V60 में मजबूती और सुरक्षा के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है और 1.5 मीटर गहरे साफ पानी में 120 मिनट तक डूबा रह सकता है। इसकी स्क्रीन में नई Diamond Shield Glass टेक्नोलॉजी है, जिसे जर्मनी की मशहूर Schott कंपनी ने बनाया है, जो पिछले मॉडल से 37% ज्यादा मजबूत है और गिरने पर टूटने की संभावना कम कर देती है। फोन का स्ट्रक्चर भी अंदर से बाहर तक झटके को सहने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें चारों कोनों पर उभरा हुआ फ्रेम और स्क्रीन-फ्रेम के बीच हाई-इलास्टिक बांडिंग मटेरियल है, जो गिरने पर झटके को सहन कर लेता है और स्क्रीन को टूटने से बचाता है।

Vivo V60

कितनी है किमत और क्या है कलर ऑप्सन

vivo V60 की भारत में कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹36,999 से शुरू होती है। इसका 8GB + 256GB मॉडल ₹38,999 और 12GB + 256GB मॉडल ₹40,999 में मिलेगा, जबकि सबसे हाई-एंड 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹45,999 रखी गई है। vivo V60 तीन बेहद खूबसूरत कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

  • Auspicious Gold
  • Moonlit Blue
  • Mist Gray