comscore

OnePlus 13s Review: कॉम्पैक्ट डिजाइन में पावरफुल फीचर्स की भरमार, लेकिन यहां करेगा निराश

OnePlus 13s Review: वनप्लस 13एस कंपनी का लेटेस्ट कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है। इस फोन में आपको iPhone जैसा लुक और कई पावरफुल फीचर्स मिलेंगे। यहां पढ़ें इस फोन का रिव्यू।

Published By: Manisha | Published: Aug 31, 2025, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13s Review: कंपनी ने OnePlus 13 सीरीज के तहत OnePlus 13s को तीसरे मॉडल के तौर पर पेश किया है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, पहले दो मॉडल की तुलना में नया वनप्लस 13एस सबसे अलग फोन है। यह कंपनी का फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन है, जिसे कॉम्पैक्ट साइज में पेश किया गया है। इसका कॉम्पैक्ट साइज ही इस फोन की USP है, जो इसे अन्य Android फोन से अलग बनाती है। साइज के अलावा, इस फोन का डिजाइन काफी हद तक iPhone 16 की तरह लगता है। कंपनी ने इस फोन को 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन में आपको Black Velvet, Green Silk और Pink Satin कलर ऑप्शन मिलेंगे। हमारे पास रिव्यू के लिए फोन का Black Velvet कलर ऑप्शन आया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.3-इंच OLED कॉम्पैक्ट डिस्प्ले, लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर व 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। ऑन पेपर फोन के स्पेक्स वाकई दमदार लगते हैं, लेकिन असल में यह फोन डेली लाइफ यूज में कैसा है? क्या यह फ्लैगशिप मिड-रेंज फोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा? आइए जानते हैं हमारे इस लॉन्ग-टाइम यूज्ड रिव्यू में। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

OnePlus 13s डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जो कि आपको iPhone जैसा फील देने वाला है। इसे आप आसानी से अपने एक हाथ से चला सकते हैं। इसका वजन सिर्फ 185 ग्राम का है। इसके अलावा, यह फोन पूरा आपकी जेब में आसानी से फिट भी हो जाता है। इस फोन में एल्युमीनियम फ्रेम दिए गए हैं, जिस पर स्क्रैच आने के कोई चांस नहीं है। फोन में फ्लैट एज, फ्लैट स्क्रीन के साथ राउंड कॉर्नर दिए गए हैं। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

फोन में मैट रियर पैनल दिया गया है, जिस पर उंगलियों के निशान आने की कोई टेंशन ही नहीं है। हालांकि, कंपनी ने फोन के साथ मैचिंग कवर भी दिया है, जिसके साथ फोन को आप और भी ज्यादा सिक्योरली इस्तेमाल कर सकते हैं। ओवरऑल फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट से साथ-साथ काफी कंफर्टेबल फील देता है।

OnePlus 13s डिस्प्ले

OnePlus 13s फोन में 6.3 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके साथ फोन में 1600 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो कि इस सेगमेंट में आने वाले अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स की तुलना में थोड़ी कम है। ऑन पेपर भले ही फोन की ब्राइटनेस कम हो, लेकिन मेरे लिए इस फोन की ब्राइटनेस परफेक्ट साबित हुई। आउटडोर सनलाइट में फोन की स्क्रीन मुझे पूरी तरह विजिबल और ब्राइट लगी।

मैंने इसे बाहर लगभग 50 से 60 प्रतिशत ब्राइटनेस पर इस्तेमाल किया, जो मेरे लिए काफी था। ब्राइटनेस के अलावा, फोन के डिस्प्ले में रंग भी काफी नेचुरल लगते हैं। इसमें आप HDR कॉन्टेंट देख सकते हैं, जिसके लिए Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले और बजट के हिसाब से आपको फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर थोड़ा निराश करेगा। दरअसल, कंपनी ने इस बजट के अंदर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं, अन्य कंपनियां इस रेंज के अंदर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रोवाइड करती हैं।

OnePlus 13s प्रोसेसर

OnePlus 13s फोन लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जो कि एंड्रॉइड फोन में आने वाला सबसे पावरफुल चिप है। इसके साथ हैवी गेमिंग, मल्टी-टास्किंग व टॉप-नॉच AI फीचर्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ 12GB LPDDR5x और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। मैंने कई महीने वनप्लस 13एस को अपने प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है।

डेली यूज की बात करें, तो मुझे अभी तक फोन हैंग होने व लैग होने जैसी कोई समस्या झेलनी नहीं पड़ी है। मैंने बैकग्राउंड में कई ऐप्स ओपन करके अपने डेली टास्क को काफी स्मूदली पूरा किया है। वनप्लस का यह फोन कहीं मुझे निराश नहीं करता। मैंने इस फोन में Free Fire Max जैसे बैटल रॉयल गेम्स डेली बेसिस पर खेले हैं। घंटों कई राउंड गेम खेलने के बाद भी फोन कहीं लैग नहीं करता। हालांकि, थोड़े लंबे गेमिंग सेशन के दौरान मुझे बिना कवर के फोन में थोड़ी बहुत हीटिंग की समस्या देखने को मिली।

OnePlus 13s कैमरा

फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP Sony LYT-700 का प्राइमरी व 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस रेंज में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं दिया है, जिसकी कमी आपको खलेगी।

डे लाइट और नाइट लाइट में फोन के रियर कैमरे अच्छा काम करते हैं। हालांकि, ये तस्वीरें AI की मदद से काफी शार्प हो जाती हैं, जिसकी वजह से कई बार तस्वीरें नेचुरल नहीं दिखती।

फोन में कई AI कैमरा मोड्स मिलते है। हमने OnePlus के इस फोन में ऑब्जेक्ट रिमूवर फीचर का इस्तेमाल किया, जिसने एआई से सीट पर बैठी लड़की को तो पूरी तरह से हटा दिया लेकिन उसकी जगह एक सफेद ऑब्जेक्ट को सीट पर जगह दे दी। यह यकीनन देखने में काफी अटपटा लगा।

इसके अलावा, इस फोन में आपको शानदार Zoom भी मिलता है। जूम करके ली गई तस्वीरें थोड़ी बहुत पिक्सलेट दिखीं। हालांकि, AI की मदद से सुपर जूम तस्वीरों को क्लियर करने की कोशिश की जाती है।

पोट्रेट की बात करें, तो पोट्रेट रिजल्ट काफी अच्छे और शार्प हैं। हालांकि, कई बार यह कैमरा सेंसर नेचुरल कलर्स को ओवरएक्सपोज कर देता है, जिसमें आपके स्किन टोन से लेकर कपड़ों के कलर्स तक काफी ब्राइट हो जाते हैं। इसके अलावा, पोट्रेट फोटो में जूम करके देखेंगे, तो आपको एज डिटेक्शन भी अच्छे मिलेंगे।

हालांकि, यह सेंसर 2x जूम के साथ आता है। आप जैसे ही पोट्रेट मोड में फोटो लेने के लिए कैमरा ओपन करेंगे, वैसे ही सबजेक्ट काफी ज्यादा जूम-इन हो जाता है। अच्छी फोटो लेने के लिए आपको सबजेक्ट से दूर जाना पड़ता है। आप इस कैमरा के जूम लेवल को एडजस्ट नहीं कर सकते। यह कमी आपको काफी खटकने वाली है।

OnePlus 13s बैटरी

OnePlus 13s इस फोन की सबसे बड़ी UPS है। इस फोन में कंपनी ने 5,850mAh बैटरी दी है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। 5000mAh से ज्यादा की यह बैटरी आपको सिंगल चार्ज पर पूरे 1 या फिर 1.5 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करता है।

इसमें मैंने भरपूर इंटरनेट सर्फिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग आदि सबकुछ करके देखा। दिन की शुरुआत में 100 प्रतिशत चार्ज फोन नॉर्मल इस्तेमाल पर रात तक 60 से 70 प्रतिशत तक की बैटरी पर रहता है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन में 80W फास्ट चार्जिंग भी दी है। फोन को जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है।

वर्डिक्ट

OnePlus 13s फोन का कॉम्पैक्ट साइज, फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिप और 5,850mAh की पावरफुल बैटरी इस फोन के कुछ सबसे बेहतरीन फीचर्स हैं, जिनकी वजह से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। अगर आप iOS में स्विच नहीं करना चाहते हैं, लेकिन iPhone जैसा कॉम्पैक्ट डिजाइन चाहिए तो वनप्लस 13एस आपके लिए ही है।

हालांकि, कंपनी ने फोन की कीमत को कॉम्पैक्ट रखने के लिए कैमरा सेक्शन में काफी समझौता किया है। अगर आप इस फोन को फोटोग्राफी के उद्देश्य से ले रहे हैं, तो आपको मार्केट में इस रेंज के तहत कई अन्य बेस्ट ऑप्शन मिल जाएंगे।