
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 07, 2024, 09:20 AM (IST)
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है। कंपनी अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान लॉन्च करती है, जिसमें यूजर्स को कम से कम कीमत में शानदार बेनेफिट्स मिले। इसके अलावा, कंपनी अपने मौजूदा प्लान्स के बेनेफिट्स में भी बदलाव करती रहती है। ठीक इसी तरह अब एक बार फिर वीआई ने अपने एक मौजूदा सस्ते प्लान के बेनेफिट्स में बदलाव कर दिए हैं। अब यूजर्स को इस प्लान में खूब सारा डेटा प्रोवाइड किया जाएगा। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
Airtel और Jio दोनों ही कंपनी अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में 49 रुपये का प्लान लेकर आती है। इन प्लान्स को खासतौर पर IPL सीजन को देकर पेश किया गया है, जो कि यूजर्स को भरपूर डेटा का एक्सेस देते हैं। एयरटेल और जियो कंपनी को देखते हुए अब Vodafone Idea (Vi) ने भी अपने मौजूदा 49 रुपये वाले प्लान में बदलाव कर दिए हैं। अब यह प्लान भी यूजर्स को भरपूर डेटा की सुविधा प्रोवाइड करेगा। और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...
Vodafone Idea (Vi) का 49 रुपये वाला प्लान सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स उसी रात 11:59 PM पर एक्सपायर हो जाएंगे। ऐसे में इस प्लान को कोशिश करें कि आप सुबह के समय एक्टिवेट कराएं, जिसके बाद आप दिनभर प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स का लाभ उठा सकें। यदि आप प्लान को शाम को भी एक्टिवेट कराएंगे, तब भी यह प्लान 11:59 PM पर एक्सपायर हो जाएगा।
बेनेफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 1 दिन के लिए 20GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। डेटा के अलावा, वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स को शामिल नहीं किया गया है। इस प्लान में न ही आपको कॉलिंग की सुविधा मिलती है और न ही SMS की। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगा, जिन्हें सिर्फ 1 दिन के लिए 1GB या फिर 2GB नहीं बल्कि खूब सारे डेटा की जरूरत हो। ऐसे में वह कम कीमत में 20GB डेटा का एक्सेस कर सकते हैं।
Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में 169 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक की है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ-साथ OTT बेनेफिट्स भी दिए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें।