18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) ने नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स किए लॉन्च, कीमत 749 रुपये से शुरू

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान की कीमत 749 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी संग कॉलिंग-डेटा-SMS सुविधा शामिल है।

Published By: Manisha

Published: May 02, 2024, 03:11 PM IST

Story Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के नए टरनेशनल रोमिंग प्लान हुए लॉन्च
  • प्लान्स में मिलेगी 30 दिन तक की वैलिडिटी
  • यह प्लान डेटा-कॉलिंग जैसी सुविधाएं देते हैं

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स लॉन्च किए हैं। दरअसल, यह वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 749 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान्स में यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बता दें, वोडाफोन आइडिया इंडियन टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है। वीआई ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स लेकर आती है। इसके साथ ही मौजूदा प्लान में तरह-तरह के ऑफर्स भी निकालती रहती है। आइए जानते हैं इन प्लान्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Vodafone Idea (Vi) new international roaming plans

TOI की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कुछ नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स लॉन्च किए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान्स अजरबैजान और कुछ अफ्रीकी देशों जैसे कैमरून, सूडान, रवांडा, आइवरी कोस्ट, लाइबेरिया, (इक्वेटोरियल) गिनी, स्वाज़ीलैंड, दक्षिण सूडान, बेनिन, युगांडा, ज़ाम्बिया और गिनी बिसाऊ आदि के लिए पेश किए गए हैं। कंपनी ने 4 नए प्लान्स को पेश किया है।

Vodafone Idea (Vi) new international roaming plans Price

कीमत की बात करें, तो Vodafone Idea (Vi) के नए इंटरनेशनल रोमिंग पोस्टपेड प्लान की कीमत 749 रुपये से शुरू होती है। दूसरे प्लान की कीमत 3,999 रुपये है। वहीं, इनमें 4,999 और 5,999 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है।

749 प्लान-

बेनेफिट्स की बात करें, को वीआई के 749 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 24 घंटे तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान 10MB डेटा की सुविधा प्रोवाइड करता है। वहीं, कॉलिंग के लिए इसमें 50 मिनिट्स दिए गए हैं। इस पैक के तहत आप 5 SMS कर सकते हैं।

3999 प्लान-

3999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 10 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान 2GB डेटा व कॉलिंग के लिए 200 मिनिट्स प्रोवाइड करता है। इस पैक के तहत आप 10 SMS भेज सकते हैं।

4999 प्लान-

4999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 14 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान 2GB डेटा व कॉलिंग के लिए 200 मिनिट्स प्रोवाइड करता है। इस पैक में भी यूजर्स 10 SMS भेज सकते हैं।

TRENDING NOW

5999 प्लान-

5999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान 5GB डेटा व कॉलिंग के लिए 300 मिनिट्स प्रोवाइड करता है। इस पैक में भी यूजर्स 10 SMS भेज सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language