Published By: Mona Dixit | Published: Mar 14, 2023, 11:48 AM (IST)
Vodafone Idea (Vi) ने भारत में 500 रुपये से कम में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी में 289 रुपये और 429 रुपये के रिचार्ज प्लान्स लेकर आई है। इन दोनों प्रीपेड प्लान में डेटा, SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। Vi के इन रिचार्ज प्लान की वैलेडिटी भी अच्छी है। कंपनी के दोनों नए प्लान में मिल रही सभी सुविधाएं जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
Vi के नए प्रीपेड रिचार्ड प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं दे रहे हैं। और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...
सबसे पहले हम 289 रुपये वाले प्लान की बात करेंगे। इसमें यूजर्स को कंपनी 600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 4GB डेटा भी ऑफर कर रही है। इसकी वैलेडिटी 48 दिन है। डेटा के साथ कोई प्रतिदिन की लिमिट नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर्स 48 दिन तक 600 SMS और 4GB डेटा का यूज कैसे भी कर सकते हैं।
बता दें कि कंपनी 4GB डेटा के साथ दो अन्य प्लान 209 रुपये और 329 रुपये का पेश करती है। हालांकि, 209 रुपये वाला प्लान केवल 28 दिन और 329 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
अब अगर 429 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS की सुविधा के साथ लेकर आया है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में 6GB डेटा भी मिल रहा है। इसकी वैलिडटी 78 दिन है। कंपनी 6GB डेटा के साथ पहले से ही 459 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है।
Vodafone Ide (Vi) ये दोनों ही प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं, जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कम डेटा ज्यादा दिनों के लिए चाहिए होता है। वे कम रुपये में रिचार्ज कराके एक ही प्लान के साथ लंबे समय के लिए कॉलिंग और डेटा का यूज कर सकते हैं।
Airtel और Jio की बात करें तो एयरटेल भी 299 रुपये का प्लान ऑफर करती है। हालांकि, इसमें 28 दिन की वैलिडिटी और डेली डेटा मिलता है। वहीं, Jio का 299 रुपये का प्लान भी डेटी डेटा लिमिट के साथ केवल 28 दिनों के लिए आता है।