Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2024, 09:43 AM (IST)
Vodafone idea ने इस महीने की शुरुआत में प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान की कीमत में इजाफा किया था। अब टेलीकॉम कंपनी ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपने पॉपुलर पोस्टपेड प्लान में असीमित डेटा देना बंद कर दिया है, जो कि इसका सेलिंग प्लाइंट था। हालांकि, प्लान में मिल रहे अन्य बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं पोस्टपेड प्लान में मिलने वाले अपडेटेड बेनेफिट्स के बारे में… और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
वोडाफोन आइडिया के मुताबिक, 751 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अब अनलिमिटेड डेटा की बजाय केवल 150GB डेटा 200GB डेटा रोलओवर के साथ मिलेगा। हालांकि, यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक असीमित डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सुविधा Binge All Night जैसी है, जो कि प्रीपेड प्लान्स वाले यूजर्स को मिलती है। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
Vi के इस पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime छह महीने की फ्री मेंबरशिप के साथ मिल रहा है, जबकि Disney+Hotstar, Sony Liv और Sun Nxt का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में एक साल के लिए मिलेगा। इसके अलावा, पैक में EaseMyTrip, EazyDiner और Swiggy की मेंबरशिप भी दी जा रही है।
डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके जरिए यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर घंटों बाते कर सकते हैं। साथ ही, 3000SMS हर महीने मिलेंगे। इतना ही नहीं प्लान में Vi Games की भी सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इसके तहत यूजर्स वीआई ऐप (Vi App) पर मल्टीप्लेयर गेम्स खेल सकते हैं।
आपको बताते चलें कि वोडाफोन आइडिया ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए REDX पोस्टपेड प्लान को टेलीकॉम बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 1201 रुपये है। इसमें यूजर्स के मनोरंजन को ध्यान में रखकर Netflix और Prime Video जैसे ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही, डेटा और कॉलिंग भी मिल रही है।
वीआई के इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दिया जा रहा है। इसमें 3000 एसएमएस मिल रहे हैं। इस पैक को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप में जाकर खरीदा जा सकता है। यदि यूजर्स 180 दिन से पहले इस प्लान को छोड़ देते हैं, तो उन्हें 3000 रुपये की वन टाइम फीस देनी होगी। 180 दिन बाद प्लान को बंद करने पर एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा।