Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2024, 01:30 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए 248 रुपये का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को एक-साथ कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ऐसे में अगर आप OTT लवर हैं, तो यह प्लान आपके काफी काम आने वाला है। सिर्फ ओटीटी बेनेफिट्स ही नहीं बल्कि यह प्लान यूजर्स को डेटा बेनेफिट्स भी देता है। ओवरऑल वोडाफोन आइडिया का यह एक डेटा वाउचर प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेटा के साथ-साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहे हैं। यह प्लान एक पंथ दो काज के समान है। और पढें: धांसू प्लान, Sony LIV के साथ मिलेगा Unlimited Data
Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान की कीमत 248 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का एक डेटा वाउचर है, जो कि यूजर्स को डेटा देने के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखेगा। यह प्लान वैसे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, इस प्लान के इस्तेमाल के लिए आपको अलग बेस प्लान की जरूरत होगी, जो कि वैलिडिटी के साथ आता हो। और पढें: रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ने पेश कर दिया इतना सस्ता रिचार्ज प्लान
बेनेफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया का यह प्लान यूजर्स को 6GB डेटा का एक्सेस देता है। डेटा के अलावा, प्लान में Vi Movies & TV (MTV) Pro सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 202 रुपये है, प्रति महीना है। 202 रुपये आप ओटीटी बेनेफिट्स और 46 रुपये आप 6GB डेटा के लिए पे करेंगे।
ओटीटी बेनेफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar, SonyLIV, FanCode, Klikk, Manorama Max, Chaupal, Playflix, Nammaflix, Distro TV, Shemaroo Me, Hungama, YuppTV, NexGTV और Pocket Films जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट को आप टीवी के साथ-साथ फोन पर भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ इस प्लान में 400 से ज्यादा TV चैनल्स भी मिलते हैं। यह चैनल भी इसी सब्सक्रिप्शन का हिस्सा है।
इस प्लान में फिलहाल यही बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसमें कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स शामिल नहीं है। कॉलिंग और SMS के लिए आप एक अन्य बेस प्लान के साथ जा सकते हैं। इसके लिए 269 रुपये वाला प्लान बेस्ट साबित हो सकता है। इस प्लान की कीमत 269 रुपये है, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान आपको डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देता है।