Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 01, 2024, 01:13 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है। हालांकि, वीआई Jio-Airtel की तुलना में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने अब भी संघर्ष कर रही है। इसी संघर्ष के बीच कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए और नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क में शिफ्ट कराने के लिए कई नए-नए ऑफर्स व बेनेफिट्स पेश करती रहती है। अब कंपनी ने बोनस डेटा का ऐलान किया है। कंपनी अपने मौजूदा प्लान्स में यूजर्स को 5GB डेटा दे रही है। इसके लिए आपको अलग से पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
Vodafone Idea (Vi) कंपनी अपने 3 मौजूदा प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा बोनस डेटा दे रही है। ये प्लान 349 रुपये, 579 रुपये और 859 रुपये के हैं। इ तीनों ही प्लान को रिचार्ज कराने पर कंपनी यूजर्स को 5GB बोनस डेटा दे रही है। यह ऑफर 3 दिन तक के लिए उपलब्ध होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर के तहत मिलने वाले 5GB डेटा को आप सिर्फ 3 दिन तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको Vodafone Idea वेबसाइट व ऐप से रिचार्ज कराना होगा। और पढें: New Year 2026: Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लान, मिलेगी हर महीने रिचार्ज करने से छुट्टी
वोडाफोन आइडिया के 349 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा शामिल है। अब कंपनी इस प्लान के साथ आपको 3 दिन के लिए 5GB बोनस डेटा दे रहा है। और पढें: BSNL यूजर्स की मौज, 1 नहीं 4 प्लान्स में मिल रहा एक्स्ट्रा डेटा, ऑफर 31 दिसंबर तक
वीआई के 549 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी आपको 5GB डेटा 3 दिन तक मिलेगा।
वीआई के 849 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा दी गई है। इस प्लान में भी आपको 5GB डेटा 3 दिन तक मिलेगा। आपको बता दें, ये तीनों ही प्लान Vi Hero Unlimited बेनेफिट्स के साथ आते हैं, जिसमें यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड नाइट डेटा बेनेफिट्स मिलते हैं।