
Valentine’s Day आने ही वाला है। इस बीच टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को बेनिफिट ऑफर कर रही है। यूजर्स इस दिन पर बिना दिक्कत डेटा का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए Vodafone Idea फ्री 5GB डेटा का बेनिफिट दे रहा है। वैलेंटाइन डे स्पेशल ऑफर केवल वोडाफोन के Prepaid कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री इंटरनेट डेटा के साथ वोडाफोन Vi Tunes love कॉन्टेस्ट का भी आयोजन कर रहा है। कॉन्टेस्ट का विनर 5000 रुपये का कैश प्राइज जीत सकेगा।
Vodafone Idea 299 रुपये का रिचार्ज कराने वाले कस्टमर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB एडिशनल डेटा की पेशकश करेगा। जो यूजर अपने नंबर को 299 रुपये से रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं, वो 199 रुपये के साथ रिचार्ज कर सकते हैं और 2GB तक इंटरनेट डेटा पा सकते हैं।
वोडाफोन का 299 रुपये का Prepaid Plan अनलिमिटेड टॉकटाइम ऑफर करता है। यह रोजाना 100 SMS के साथ रोजाना 1.5GB डेटा देता है। पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके साथ ही यूजर्स को वीकेंड रोलओवर का ऑप्शन भी मिलता है। यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के हर महीने 2GB तक का बैकअप डेटा भी पा सकते हैं। यदि आप इस समय के दौरान रिचार्ज करते हैं तो मौजूदा डेटा में 5GB का फ्री डेटा बेनिफिट जोड़ा जाएगा। खास तौर से अगर आप फ्री डेटा बेनिफिट पाना चाहते हैं, तो आपको 14 फरवरी से पहले अपना नंबर रिचार्ज करना होगा।
एडिशनल इंटरनेट डेटा के अलावा Vodafone खास तौर से Vi यूजर्स के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल Vi म्यूजिक कॉन्टेस्ट भी ऑर्गेनाइज कर रहा है। यूजर्स को Vi ऐप पर हंगामा म्यूजिक में वैलेंटाइन प्लेलिस्ट के एक गाने के जम्ब्ल्ड लिरिक्स में से सही गाने का अनुमान लगाने के लिए कहा जाएगा। पार्टिसिपेंट को हैशटैग #ViLoveTunes के साथ सही जवाब कमेंट करना होगा। हर एक सवाल का डेली लकी विनर 5,000 रुपये के गिफ्ट वाउचर जीत सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language