comscore

Jio Vs Airtel: 300 रुपये से कम में किस कंपनी का प्लान है बेस्ट, जानिए यहां

Jio Vs Airtel: जियो और एयरटेल के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा है। हमने नीचे दोनों कंपनियों के 300 से कम के प्रीपेड प्लान के बारे में बताया है। इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि किस ऑपरेटर के प्लान में ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2024, 03:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio Vs Airtel: जियो और एयरटेल देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। दोनों ऑपरेटर एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए समय-समय पर नए प्रीपेड प्लान्स उतारती रहती हैं। हम आपको यहां जियो और एयरटेल के 300 रुपये से कम के कुछ रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि किसके प्लान में ज्यादा बेनेफिट्स मिल रहे हैं। चलिए रिचार्ज प्लान्स पर डालते हैं एक नजर… news और पढें: Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका, अब सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 199 रुपये से शुरू

Jio का 299 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी जियो इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1.5GB डेटा (कुल 42GB डेटा) दे रही है। इसमें रोजाना 100SMS मिल रहे हैं। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा, रिचार्ज पैक में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इस डेटा पैक की समय सीमा 28 दिन की है। news और पढें: Airtel का यह प्लान यूजर्स की कराएगा मौज, Perplexity Pro AI के साथ Amazon Prime Lite मिल रहा फ्री

Airtel का 299 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में डेली 1GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें जियो के प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही पैक में फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। news और पढें: Jio vs Airtel: डेली 3GB डेटा वाले बेस्ट प्लान्स, कौन-सी कंपनी लाती है सबसे सस्ता प्लान? जानें यहां

Jio का 249 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्रीपेड प्लान रोज 1GB डेटा और 100SMS देता है। इस रिचार्ज प्लान में घंटों बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस पैक में जियो क्लाउड से लेकर सिनेमा तक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

Airtel का 249 रुपये वाला प्लान

इस प्रीपेड प्लान में 24 दिन तक रोज 1GB डेटा इंटरनेट यूज करने के लिए मिलेगा। साथ ही, 100SMS भी मिलेंगे। दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। अन्य बेनेफिट्स पर आएं, तो प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स फ्री में लाइव चैनल देख पाएंगे और उन्हें हेल ट्यून का एक्सेस भी मिलेगा।