Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2025, 01:31 PM (IST)
Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की 2 दिग्गज कंपनियां है। यह दोनों ही कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार बेनेफिट्स वाले प्लान लेकर आती है। अगर आपके पास दोनों ही सिम मौजूद है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको दोनों ही कंपनियों के ऐसे प्लान्स की जानकारी देंगे, जो कि डेली 3GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करते हैं। ऐसे में आप सुनिश्चित कर सकेंगे कि आपके लिए कौन-सी कंपनी का प्लान बेस्ट साबित होगा। और पढें: 200 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5G डेटा, Jio का नया प्लान सुनकर यूजर्स हुए खुश
Jio कंपनी के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता डेली 3GB डेटा प्लान 449 रुपये में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। और पढें: Jio ने CNAP फीचर किया लॉन्च, अब फोन पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम
दूसरे प्लान की कीमत 1199 रुपये है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। यह प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। और पढें: Jio का मात्र 26 रुपये का प्लान, मिलेगा 2GB डेटा
दूसरे प्लान की कीमत 1799 रुपये है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान में Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Airtel कंपनी दो ही प्लान में डेली 3GB डेटा की सुविधा देती है। इसमें पहला सस्ता प्लान 838 रुपये का है। यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। यह प्लान Airtel Xtreme Play एक्सेस के साथ आता है, जिसमें पको 25 ओटीटी फ्री मिलते हैं।
दूसरा प्लान 1798 रुपये का है। इस प्लान में पको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के बेनेफिट्स 838 रुपये के प्लान की तरह ही है। इस प्लान में बस आपको Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।