
Jio ने पिछले महीने यानी मार्च में क्रिकेट लवर्स के लिए खास ऑफर पेश किया था। इसमें लाइन क्रिकेट एक्शन देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा था, जो 31 मार्च 2025 तक लाइव था। हालांकि, अब कंपनी ने इस ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी है। यानी कि अब यूजर्स इस महीने भी ऑफर का लाभ उठा सकेंगे और लाइव मैच देख सकेंगे।
जियो का अनलिमिटेड ऑफर अब ग्राहकों के लिए 15 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान यूजर्स 299 या उससे ज्यादा के प्लान को रिचार्ज करके ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर की बात करें, तो प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने के बाद पूरे 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, होम वाईफाई भी 50 दिन के लिए मुफ्त में मिलेगा।
कंपनी का यह ऑफर क्रिकेट प्रेमियों के लिए है। इसे IPL शुरू होने से पहले बाजार में उतारा गया। इसके जरिए यूजर्स फोन पर आईपीएल मैच लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मगर ऑफर के लिए प्रीपेड प्लान रिचार्ज करना होगा।
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च की शुरुआत में ग्राहकों के लिए 100 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया था। इस प्लान की समय सीमा 90 दिन है। यानी कि यूजर्स 90 दिन तक प्लान में मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे।
प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो इस पैक में 5GB डेटा मिलता है। इस पैक में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। हालांकि, इस पैक में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बीच मर्जर हुआ था, जिसके बाद यह जियो हॉटस्टार हो गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language