
Jio कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ ‘Data Booster’ प्लान्स लेकर आती है। इन प्लान्स में यूजर्स को कम कीमत के रिचार्ज में एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा मिलती है। वहीं, अब जियो कंपनी ने अपने एक ऐसे ही डेटा बूस्टर प्लान में मिलने वाले डेटा बेनेफिट को बढ़ा दिया है। कंपनी का यह कदम यकिनन IPL लवर्स के लिए एक स्पेशल तोहफा है। 23 मई से IPL 2023 की फिनाले वीक शुरू हो जाएगा, इस रविवार 28 मई को आईपीएल का आखिरी मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में क्रिकेट लवर्स के लिए जियो द्वारा दिया जा रहा ज्यादा डेटा सोने पर सुहागा साबित होगा। वह कम कीमत में ज्यादा डेटा पाकर JioCinema पर आईपीएल का आखिरी हफ्ता अच्छे से स्ट्रीम कर सकेंगे।
Jio के इस ‘Data Booster’ प्लान की कीमत 61 रुपये है। जियो का यह प्लान पहले यूजर्स को 6GB डेटा प्रोवाइड करता था। वहीं, अब कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को 4GB एक्स्ट्रा यानी 10GB डेटा का एक्सेस दे रही है।
जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह कंपनी का डेटा बूस्टर प्लान है, जो कि यूजर्स एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। इस पोर्टफोलियो में कंपनी कई और प्लान भी लेकर आती है। इनकी कीमत 15 रुपये, 25 रुपये, 121 रुपये और 222 रुपये है।
15 रुपये का प्लान डेटा बूस्टर पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को केवल 1GB डेटा बेनेफिट मिलता है। 25 रुपये का प्लान 2GB डेटा एक्से देता है। 121 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा मिलता है। वहीं, 222 रुपये इस पोर्टफोलिया का सबसे महंगा प्लान है, जो कि यूजर्स को 50GB एक्स्ट्रा डेटा का बेनेफिट प्रोवाइड करता है।
Indian Premiere League (IPL 2023) के डिजिटल राइट्स खरीदने वाली कंपनी Reliance Jio मैच को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम कर रही है। बता दें, अब-तक जियोसिनेमा पर आईपीएल की स्ट्रीमिंग बिल्कुल मुफ्त थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपना नया JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 999 रुपये प्रति वर्ष है। भले ही कंपनी नया सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई हो, लेकिन अब भी जियोसिनेमा पर आईपीएल के साथ-साथ कई कॉन्टेंट फ्री में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हैं।
अभी आप फ्री में आईपीएल जियोसिनेमा पर देख सकते हैं। हालांकि, मैच की 4K स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको डेटा की जरूरत होगी। ऐसे में यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए कंपनी ने अपने एक्स्ट्रा डेटा प्लान में और भी ज्यादा एक्स्ट्रा डेटा देने का ऐलान कर दिया है। यह यकीनन आईपीएल लवर्स के लिए जियो की तरफ से एक बड़ा तोहफा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language