Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2024, 12:47 PM (IST)
Jio देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास हर रेंज के प्रीपेड प्लान्स हैं। इन सभी प्लान्स में हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए ओटीटी ऐप्स और प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त में मिलता है। अगर आप जियो के यूजर हैं, तो हम आपको इस रिपोर्ट में कंपनी के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको लंबी वैधता के साथ 2GB डेटा रोजाना मिलेगा। और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश
जियो का यह प्लान 72 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। इसमें 20GB अतिरिक्त बोनस डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही, रोज 100SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। और पढें: Jio Vs Airtel: 1199 रुपये वाला किसका रिचार्ज प्लान है बेस्ट, जानिए यहां
टेलीकॉम ऑपरेटर जियो इस प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डेटा दे रहा है। इस हिसाब से आपको पूरे महीने में कुल 168GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इतना ही नहीं प्लान में रोजाना 100SMS देने के साथ Jio TV, Cinema और Cloud का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इस प्लान की समय सीमा 84 दिन की है। और पढें: Jio के तीन धमाकेदार प्लान, सुपरफास्ट डेटा के साथ मुफ्त में मिल रहा JioHotstar
अगर आपको वेब सीरीज और फिल्म देखने का शौक है, तो यह प्लान आपके लिए सही रहेगा। इस प्रीपेड प्लान में 3 महीने के लिए मुफ्त में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमें जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस भी मिल रहा है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।
ऊपर बताए गए तीनों जियो प्रीपेड प्लान्स को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।