comscore

Jio Vs Airtel Vs Vi: 200 से कम में पाएं हर रोज 1.5GB डेटा और लंबी वैलेडिटी

Jio, Airtel और Vi के पास 200 रुपये से कम के कई रिचार्ज प्लान हैं। इन प्रीपेड प्लान डेली डेटा के साथ एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इनमें प्रीमियम सर्विस का एक्सेस भी मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 08, 2023, 10:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio, Airtel और Vi के पास हर रेंज के प्रीपेड प्लान हैं।
  • इनमें 200 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान भी हैं।
  • इन प्लान में 1 महीने तक की वैधता दी जा रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio, Airtel और Vi के पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन रिचार्ज प्लान में जरूरत के हिसाब से डेटा दिया जा रहा है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही पैक में प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपको यहां तीनों कंपनियों के 200 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें हाई-स्पीड डेटा के साथ 1 महीने की वैधता तक मिलेगी। आइए इन रिचार्ज प्लान पर डालते हैं एक नजर… news और पढें: Airtel ने मचाई धूम, 90 दिन चलने वाला सुपर प्लान

Jio का 179 रुपये वाला प्लान

इस प्रीपेड प्लान में डेली 1GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। साथ ही, पैक में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 24 दिन की है। news और पढें: Airtel यूजर्स की लगी लॉटरी, Adobe Express Premium एक साल के लिए फ्री

Jio का 199 रुपये वाला प्लान

यह जियो के किफायती प्रीपेड प्लान में से एक है। इस पैक की वैधता 23 दिन की है। इसमें रोज 1.5 डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्रीपेड पैक के साथ जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस दिया जा रहा है।

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। इस पैक में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कुल 3GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, पैक में 300SMS, 5 रुपये का टॉकटाइम, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 30 दिन की है।

Vi का 179 रुपये वाला प्लान

वीआई के इस प्रीपेड प्लान में 3GB ऑफर किया जा रहा है। इसमें बोनस के तौर पर 5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इसके जरिए आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, पैक में आपको वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस मिलेगा। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Vi का 195 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में कुल 3GB डेटा के साथ अतिरिक्त 5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 300SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही, प्लान में वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जा रहा है। इसकी वैधता 30 दिन यानी 1 महीने की है।