
Jio, Airtel और Vi के पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन रिचार्ज प्लान में जरूरत के हिसाब से डेटा दिया जा रहा है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही पैक में प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपको यहां तीनों कंपनियों के 200 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें हाई-स्पीड डेटा के साथ 1 महीने की वैधता तक मिलेगी। आइए इन रिचार्ज प्लान पर डालते हैं एक नजर…
इस प्रीपेड प्लान में डेली 1GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। साथ ही, पैक में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 24 दिन की है।
यह जियो के किफायती प्रीपेड प्लान में से एक है। इस पैक की वैधता 23 दिन की है। इसमें रोज 1.5 डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्रीपेड पैक के साथ जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस दिया जा रहा है।
एयरटेल इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। इस पैक में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कुल 3GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, पैक में 300SMS, 5 रुपये का टॉकटाइम, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 30 दिन की है।
वीआई के इस प्रीपेड प्लान में 3GB ऑफर किया जा रहा है। इसमें बोनस के तौर पर 5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इसके जरिए आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, पैक में आपको वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस मिलेगा। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।
वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में कुल 3GB डेटा के साथ अतिरिक्त 5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 300SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही, प्लान में वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जा रहा है। इसकी वैधता 30 दिन यानी 1 महीने की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language