
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Reliance Jio जल्द कई और 4G फोन लॉन्च करने वाला है। जियो के ये 4G फोन बजट प्राइस रेंज में आ सकते हैं। पिछले साल कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर JioPhone Next बजट 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी Nokia, itel और Lava जैसी कंपनियों के साथ मिलकर किफायती फोन लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन खात तौर पर उन यूजर्स के लिए होंगे, जो बजट फोन से स्मार्टफोन में स्विच नहीं करना चाहते हैं। ये यूजर्स अब भी कम कीमत वाले फीचर फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए हाल ही में JioBharat फीचर फोन सीरीज में तीन डिवाइसेज पेश किए हैं। ये 4G फीचर फोन UPI पेमेंट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट, डिवाइस डिवीजन सुनील दत्त ने एक इवेंट के दौरान कहा कि कंपनी का लक्ष्य 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G की तरफ लाना है। इसके लिए कंपनी कई OEM ब्रांड्स, जैसे कि Nokia, Lava और itel के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि नेटवर्क में और 250 मिलियन 4G यूजर्स को जोड़ सके। कंपनी इन ब्रांड्स के साथ मिलकर JioBharat 4G फीचर फोन पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने का प्लान बना रही है।
इन ब्रांड्स के JioBharat 4G फीचर फोन में कुछ चीजें एक जैसी रहेंगी, जो हाल में लॉन्च हुए डिवाइस में मिलती है, हालांकि, इनके फर्म फैक्टर, साइज और रंग अलग-अलग हो सकते हैं।
JioBharat सीरीज में कंपनी ने अब तक तीन फीचर फोन JioBharat V2, JioBharat B1 और JioBharat Karbonn लॉन्च किए हैं। इनकी कीमतें क्रमशः 999 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये हैं। ये सभी फीचर फोन स्पेशल 4G मंथली प्लान के साथ आते हैं। इसके अलावा जियो इन फीचर फोन के साथ 123 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर ररहा है। इस प्लान में यूजर्स को 14GB 4GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 300 फ्री SMS मिलता है। यही नहीं, जियो इस प्लान के साथ JioCinema और JioSaavn ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language