
Jio और Airtel के प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान आज यानी 3 जुलाई 2024 से महंगे हो गए हैं। अब दोनों कंपनियों के ग्राहकों को प्लान्स के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दोनों के प्लान्स में 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में बढ़ोतरी करने के लिए टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 189 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। इसमें 2GB डेटा दिया जा रहा है।
209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 249 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। इसमें 1GB डेटा रोजाना दिया जा रहा है।
239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। इसमें डेली 1.5GB डेटा दिया जा रहा है।
299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 349 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। इसमें डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है।
349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 399 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। इसमें रोज 2.5GB डेटा दिया जा रहा है।
399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 449 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। इसमें 3GB डेली डेटा दिया जा रहा है।
479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 579 रुपये हो गई है। इस प्लान में 56 दिन की समय सीमा मिलती है। इसमें रोज 1.5GB डेटा मिल रहा है।
533 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 629 रुपये हो गई है। इस प्लान में 56 दिन की समय सीमा मिलती है। इसमें रोज 2GB डेटा मिल रहा है।
395 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 479 रुपये हो गई है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है।
666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 799 रुपये हो गई है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है।
719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 859 रुपये हो गई है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है।
999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 1199 रुपये हो गई है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 3GB डेटा दिया जा रहा है।
1559 रुपये वाला प्लान अब 1899 रुपये का हो गया है। इसमें 336 दिन की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा दिया जा रहा है।
2999 रुपये वाला प्लान अब 3599 रुपये का हो गया है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेटा रोजाना दिया जा रहा है।
15 रुपये वाले प्लान की कीमत 19 रुपये हो गई है। इस प्लान में 1GB डेटा दिया जा रहा है।
25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये हो गई है। इस प्लान में 2GB डेटा दिया जा रहा है।
61 रुपये वाले प्लान की कीमत 69 रुपये हो गई है। इस प्लान में 6GB डेटा दिया जा रहा है।
239 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये हो गई है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है।
जियो ने अपने पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया है। अब 299 रुपये वाला प्लान 349 रुपये में मिलेगा, जिसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 30GB डेटा दिया जाएगा।
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने सभी प्लान्स की कीमत में 10 से 21 प्रतिशत का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद 179 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये हो गई है। 84 दिन वैधता वाले 455 रुपये के पैक का प्राइस बढ़कर 509 रुपये हो गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language