
Jio ने एयरफाइबर (Jio AirFiber) यूजर्स के लिए दो नए बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं। इन पैक के माध्यम से यूजर्स को 500GB तक डेटा दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने पिछले साल सितंबर में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर को टक्कर देने के लिए जियो एयरफाइबर सेवा को पेश किया था। इसमें सर्विस के तहत प्लेटफॉर्म पर टीवी, डीटीएच और ब्रॉडबैंड की सेवा प्रदान की जाती है।
जियो ने 101 रुपये और 251 रुपये वाले बूस्टर पैक को पेश किया है। इन दोनों प्लान में क्रमश: 100GB और 500GB डेटा मिलता है। नए प्लान्स की वैधता समान है। दोनों पैक प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट व मोबाइल ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि ये बूस्टर पैक यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इनमें यूजर्स को 5जी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
101 और 251 रुपये के अलावा 401 रुपये वाला डेटा बूस्टर पैक भी अवेलेबल है। इस रिचार्ज पैक में 1TB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। यदि यूजर्स डेटा समय से पहले खत्म कर देते हैं, तो भी उन्हें डेटा मिलता रहेगा। हालांकि, डेटा स्पीड को घटाकर 64kbps कर दिया जाएगा।
बता दें कि जियो एयरफाइबर सर्विस को लॉन्च करने के साथ 6 नए एयरफाइबर प्लान को पेश किया था। इनकी कीमतें क्रमश: 599 रुपये, 899 रुपये और 1,199 रुपये है। इन सभी प्लान्स को 6 महीने और 12 महीने के लिए खरीदा जा सकता है। इसमें 1000GB डेटा मिलता है।
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले महीने गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर रिपब्लिक डे ऑफर को उतारा था। इस ऑफर के तहत 2999 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करने पर Swiggy के डिस्काउंट कूपन दिए गए थे। साथ ही, ऑनलाइन शॉपिंग करने पर भी छूट ऑफर की गई। अब यह ऑफर खत्म हो चुका है। इसका लाभ नहीं उठाया जा सकता है।
इससे पहले वर्ल्ड कप प्लान लॉन्च किए गए, जिनकी शुरुआती कीमत 328 रुपये थी। इस प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ 100SMS दिए गए। प्लान्स में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language