comscore

Jio AirFiber के सस्ते प्लान हुए लॉन्च, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

Jio AirFiber के सस्ते प्लान लॉन्च हो गए हैं। इन प्लान में 100Mbps तक की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। इन प्लान्स में OTT का ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2024, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio AirFiber के सस्ते प्लान लॉन्च हो गए हैं
  • इन पैक में 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है
  • इनमें OTT बेनेफिट भी मिल रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio AirFiber: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी तीन महीने की वैधता के साथ आती हैं। इस प्लान को 6 महीने और 1 साल के लिए खरीदा जा सकता है। इन प्लान्स में 100Mbps तक की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा, प्लान्स में OTT का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं जियो एयरफाइबर के नए प्लान्स की डिटेल… news और पढें: Jio AirFiber का स्पेशल ऑफर- 50 दिन चलने वाला प्लान, इंस्टॉलेशन फ्री!

Jio AirFiber 30Mbps प्लान

जियो एयरफाइबर के 30Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसमें 1000GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EpicON और ETV Win का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। news और पढें: Jio AirFiber Independence Day Offer 2024: Jio नए ग्राहकों के लिए लाया स्पेशल ऑफर, सस्ते में लगेगा नया Wifi कनेक्शन

Jio AirFiber 100Mbps प्लान

जियो एयरफाइबर यूजर्स के लिए दो प्लान्स को बाजार में उतारा गया है, जिनकी कीमतें 899 रुपये और 1199 रुपये है। इन दोनों पैक में 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। सबसे पहले 899 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें 30Mbps प्लान वाला OTT बेनेफिट मिल रहा है। वहीं, 1199 रुपये वाले पैक में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, DocuBay, EpicON, ETV Win के साथ-साथ Netflix और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। news और पढें: Jio ने की सबकी बोलती बंद, 101 रुपये में दे रहा 100GB डेटा

जरूरी बात

जियो एयरफाइबर के नए प्लान्स को एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए खरीदा जा सकता है। एक साल की समय सीमा चुनने वाले ग्राहकों को इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी, जिसकी कीमत 1 हजार रुपये है। नए कनेक्शन को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से खरीदा जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने कुछ दिन पहले जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान पेश किया था। इस प्लान की कीमत 599 रुपये है। इस पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसमें मंथली प्लान वाले सभी बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान को चुनने वाले यूजर बिना विज्ञापन के सालभर 4के क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं। इस पैक को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।