
Jio AirFiber: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) यूजर्स के लिए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी तीन महीने की वैधता के साथ आती हैं। इस प्लान को 6 महीने और 1 साल के लिए खरीदा जा सकता है। इन प्लान्स में 100Mbps तक की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा, प्लान्स में OTT का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं जियो एयरफाइबर के नए प्लान्स की डिटेल…
जियो एयरफाइबर के 30Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसमें 1000GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EpicON और ETV Win का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है।
जियो एयरफाइबर यूजर्स के लिए दो प्लान्स को बाजार में उतारा गया है, जिनकी कीमतें 899 रुपये और 1199 रुपये है। इन दोनों पैक में 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। सबसे पहले 899 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें 30Mbps प्लान वाला OTT बेनेफिट मिल रहा है। वहीं, 1199 रुपये वाले पैक में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, DocuBay, EpicON, ETV Win के साथ-साथ Netflix और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
जियो एयरफाइबर के नए प्लान्स को एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए खरीदा जा सकता है। एक साल की समय सीमा चुनने वाले ग्राहकों को इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी होगी, जिसकी कीमत 1 हजार रुपये है। नए कनेक्शन को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से खरीदा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने कुछ दिन पहले जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान पेश किया था। इस प्लान की कीमत 599 रुपये है। इस पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसमें मंथली प्लान वाले सभी बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान को चुनने वाले यूजर बिना विज्ञापन के सालभर 4के क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं। इस पैक को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language