Published By: Mona Dixit | Published: Jan 30, 2023, 05:14 PM (IST)
Jio कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। 1GB डेली डेटा से लेकर 3GB डेली तक, जियो के कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान आते हैं। यूजर्स डेली डेटा वाले ऐसे कई प्लान की तलाश में रहते हैं। जियो के पास 1.5GB डेली डेटा वाले भी कई रिचार्ज प्लान हैं। इनमें डेटा के साथ-साथ और भी कई बेनिफिट मिलते हैं। आज हम आपको 1GB डेली डेटा वाले ऐसे प्लान बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है। आइये, जानते हैं… और पढें: 1.5GB डेली डेटा वाला मंथली प्लान, JioSavan Pro फ्री
जियो 1.5GB डेली डेटा वाले कुल सात प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। सबसे मंहगा प्लान 2545 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी एक साल से ज्यादा 336 दिन है। वहीं, 300 रुपये से कम कीमत के कुल चार प्लान हैं, जिनमें हर रोज 1.5GB डेटा मिलता है। और पढें: Jio Vs Airtel: 1199 रुपये वाला किसका रिचार्ज प्लान है बेस्ट, जानिए यहां
सबसे पहले हम 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करेंगे। इसमें हर रोज 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड डेटा, 300 फ्री SMS और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 14 दिन है।
जियो का 199 रुपये का प्लान भी आता है। इसमें कंपनी 1.5GB डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 23 दिन है। इसके साथ ही Jiocinema और JioTV जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio एक और 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 फ्री SMS के साथ-साथ जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है।
1.5GB डेली डेटा वाले जियो के प्रीपेड प्लान में 259 रुपये वाला पैक भी शामिल है। इसमें डेटा के अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज फ्री SMS और ऐप के फ्री एक्सेस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक महीने के लिए होती है।
अब यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।