Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2024, 05:33 PM (IST)
Excitel भारत की पॉपुलर ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रोवाइड कंपनी है। फेस्टिव सीजन आने से पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए खास End-of-season सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल ऑफर के दौरान कंपनी ग्राहकों को फ्री इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगी, वो भी पूरे 3 महीने के लिए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 18 OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। अगर आप नई फिल्में व सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो Excitel कंपनी आपके लिए काफी एक्साइटिंग ऑफर्स लेकर आई है। आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: ये कंपनी लाई Holi Offer, दो महीने तक फ्री मिलेगा इंटरनेट
कंपनी ने Excitel end-of-season सेल के तहत 499 रुपये प्रति महीना वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ धमाकेदार ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत 9 महीने 499 रुपये प्रति महीना वाले प्लान का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 3 महीने की सर्विस बिल्कुल फ्री मिलेगी। इस तरह सिर्फ 9 महीने के भुगतान पर आपको पूरे सालभर का इंटरनेट एक्सेस प्राप्त होगा। जैसे कि हमने बताया यह ब्रॉडबैंड प्लान आपके मनोरंजन का भी ध्यान रखेगा। Excitel के इस प्लान में यूजर्स को OTT बेनेफिट्स भी मिलेंगे। यह प्लान यूजर्स को 18 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करेगा। और पढें: Excitel Valentine’s Day Offer: सिर्फ 474 रुपये में मिलेगा 300Mbps हाई-स्पीड इंटरनेट, Jio-Airtel की बोलती हुई बंद
कंपनी के 499 रुपये प्रति महीना वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें, तो यह प्लान आपको 300 Mbps स्पीड पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है। 9 महीने के भुगतान के बाद यूजर्स को 3 महीने की इंटरनेट सर्विस बिल्कुल फ्री मिलेगी। इसमें Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Alt Balaji जैसे 18 ओटीटी सब्सक्रिप्शन शामिल है। साथ ही आपको 150 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा।
अगर आप Excitel ग्राहक हैं, तो यह नया ऑफर आपके काफी काम आ सकता है। साथ ही यदि आप नई ब्रॉडबैंड सर्विस लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Excitel आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। Excitel का नया एंड ऑफ सीजन ऑफर आपको इंटरनेट, ओटीटी व फ्री चैनल्स की सुविधा प्रोवाइड करेगा। इसके साथ ही आपको 3 महीने की सर्विस का लाभ भी बिल्कुल फ्री मिलेगा।