comscore

BSNL Yatra SIM: अमरनाथ यात्रियों को बीएसएनएल का तोहफा, 196 में लॉन्च किया स्पेशल सिम

BSNL Yatra SIM: अमरनाथ यात्रियों के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने खास सिम लॉन्च कर दी है। यह सिम 200 से कम में आपको 15 दिन तक की नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगी।

Published By: Manisha | Published: Jul 06, 2025, 09:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL Yatra SIM: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) पर जानें वाले यात्रियों के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी स्पेशल तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने यात्रियों के लिए स्पेशल सिम लॉन्च कर दिया है। इस सिम के जरिए भक्तजन यात्रा के दौरान भी दूर बैठे अपनों से जुड़े रहेंगे। खास बात यह है कि बीएसएनएल का यह सिम काफी सस्ता है, जिसे हर कोई खरीद सकता है। इसके अलावा, इस सिम के जरिए कंपनी यूजर्स को मजबूत नेटवर्क कनेक्शन का भी वादा दे रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: BSNL का 90 दिन चलने वाला प्लान, जानें कीमत

Yatra SIM Price and Benefits

BSNL ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) पर जानें वाले भक्तों के लिए स्पेशल Yatra SIM लॉन्च की है। इस सिम की कीमत महज 196 रुपये है, जो कि 15 दिन की वैलिडिट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह सिम यूजर्स को अमरनाथ यात्रा के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगा। news और पढें: New Year Special: 1 साल नहीं, 395 दिन चलेगा BSNL प्लान

कहां से खरीद सकेंगे Yatra SIM?

ध्यान देने वाली बात यह है कि यात्रा सिम को आप जम्मू-कश्मीर के मुख्य चेकप्वाइंट्स से खरीद सकेंगे, जहां से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है। ये चेकप्वाइंट्स लखनपुर, पहलगाम, बालटाल, चंद्रकोट और भगवती नगर हैं। अगर आप भी अमरनाथ की यात्रा करने वाले हैं, तो आप भी बीएसएनएल के इस सिम को खरीद सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अमरनाथ यात्रा का रूट काफी संवेदनशील है, जहां आम मोबाइल टावर व नेटवर्क नहीं मिलता। हालांकि, इस रूट पर बीएसएनएल टावर को अनुमति है। ऐसे में टेलीकॉम बेनेफिट्स पाने के लिए आपको बीएसएनएल की सिम लेनी पड़ती है। इसी को देखते हुए कंपनी ने खासतौर पर नई यात्रा सिम निकाली है, जो कि कम दाम में 15 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। 38 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है।