Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 06, 2025, 09:27 AM (IST)
BSNL Yatra SIM: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) पर जानें वाले यात्रियों के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी स्पेशल तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने यात्रियों के लिए स्पेशल सिम लॉन्च कर दिया है। इस सिम के जरिए भक्तजन यात्रा के दौरान भी दूर बैठे अपनों से जुड़े रहेंगे। खास बात यह है कि बीएसएनएल का यह सिम काफी सस्ता है, जिसे हर कोई खरीद सकता है। इसके अलावा, इस सिम के जरिए कंपनी यूजर्स को मजबूत नेटवर्क कनेक्शन का भी वादा दे रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL का 90 दिन चलने वाला प्लान, जानें कीमत
BSNL ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) पर जानें वाले भक्तों के लिए स्पेशल Yatra SIM लॉन्च की है। इस सिम की कीमत महज 196 रुपये है, जो कि 15 दिन की वैलिडिट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह सिम यूजर्स को अमरनाथ यात्रा के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगा। और पढें: New Year Special: 1 साल नहीं, 395 दिन चलेगा BSNL प्लान
BSNL Yatra SIM – Your Digital Companion for Amarnath Yatra 2025.
Strong signal for 15-day validity and seamless travel experience.
Available at Lakhanpur, Baltal, Pahalgam & more#BSNL #AmarnathYatra #BSNLSIM #YatraSIM #DigitalIndia pic.twitter.com/ahNV95q2aV
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 4, 2025
ध्यान देने वाली बात यह है कि यात्रा सिम को आप जम्मू-कश्मीर के मुख्य चेकप्वाइंट्स से खरीद सकेंगे, जहां से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है। ये चेकप्वाइंट्स लखनपुर, पहलगाम, बालटाल, चंद्रकोट और भगवती नगर हैं। अगर आप भी अमरनाथ की यात्रा करने वाले हैं, तो आप भी बीएसएनएल के इस सिम को खरीद सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि अमरनाथ यात्रा का रूट काफी संवेदनशील है, जहां आम मोबाइल टावर व नेटवर्क नहीं मिलता। हालांकि, इस रूट पर बीएसएनएल टावर को अनुमति है। ऐसे में टेलीकॉम बेनेफिट्स पाने के लिए आपको बीएसएनएल की सिम लेनी पड़ती है। इसी को देखते हुए कंपनी ने खासतौर पर नई यात्रा सिम निकाली है, जो कि कम दाम में 15 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। 38 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है।