
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 12, 2024, 04:01 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी) अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने मौजूदा प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स में कटौती करती जा रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में मिलने वाल Night Data बेनेफिट्स को हटा दिया था। इसके अलावा, कंपनी ने अपने 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। इन्हीं सब खबरों के बीच अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने का तरीका ढूंढ लिया है। अब बीएसएनएल ने अपने 699 रुपये वाले प्लान के तहत एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं इस संबंध में पूरी डिटेल्स। और पढें: BSNL का नया तोहफा, लाया 2500GB हाई-स्पीड वाला प्लान, कीमत मात्र 625 रुपये
BSNL कंपनी ने अपने 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बेनेफिट्स बदल दिए हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए नए अपडेट की जानकारी दी है। लेटेस्ट अपडेट के बाद कंपनी ने प्लान के तहत मिलने वाली वैलिडिटी में बढ़ोतरी कर दी है। और पढें: BSNL लाया Silver Jubilee स्पेशल प्लान, डेली 2.5GB डेटा-Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब
Maximize Your Connectivity, Enjoy 20 Additional Days Validity, Unlimited voice, 100 SMS per day on our #PV699 Mobile Plan!#BSNL #BSNLRecharge #RechargeNow pic.twitter.com/3YGaLvEgwA
और पढें: BSNL का 330 दिन चलने वाला धांसू प्लान, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा और ये सब
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 11, 2024
पहले इस प्लान में यूजर्स को 130 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड की जाती थी। वहीं, अब BSNL कंपनी ने इस प्लान में एक्स्ट्रा 20 दिन की वैलिडिटी देने का ऐलान किया है। इस हिसाब से अब बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान में आपको कुल मिलाकर 150 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होगी।
बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 130 दिन की जगह अब 150 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। साथ ही प्लान में डेली 0.5GB डेटा मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इतना ही नहीं यह प्लान यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है।
कुछ दिनों से BSNL कंपनी अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान्स में एक के बाद एक बदलाव करती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने 599 रुपये वाले प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स में कटौती की थी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड नाइट डेटा की सुविधा मिलती थी। हालांकि, अब इस सुविधा को रिमूव कर दिया गया है। प्लान के अन्य बेनेफिट्स पहले जैसे ही है। इसके अलावा, कंपनी ने 99 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स भी कम कर दिए हैं। पहले यह प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इस प्लान में आपको 17 दिन की वैलिडिटी मिलती है।