
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2025, 05:49 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में वॉइस कॉलिंग वाला सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आती है। TRAI के आदेश के बाद जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां वॉइस और SMS बेनेफिट्स वाले प्लान लेकर आ रही हैं, वहीं BSNL पहले से ही केवल वॉइस कॉलिंग पैक अपने पोर्टफोलियो में लेकर आती है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए महज 99 रुपये वाला Voice-Only रिचार्ज प्लान लेकर आती है। यह प्लान 17 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स पूरे 17 दिन तक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
Talk as much as you want for just ₹99!
और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
17 days of non-stop conversations, zero interruptions, endless fun. Why pay more when you can chat freely for less?
Your phone, your rules. Let’s talk! #BSNLIndia #UnlimitedTalk #NoLimits #TalkTillYouDrop #SwitchToBSNL pic.twitter.com/NcoQuHsbPJ
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 30, 2025
ध्यान देने वाली बात यह है कि BSNL के इस प्लान में यूजर्स को SMS व डेटा बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है, तो आप BSNL के इस Voice-Only रिचार्ज प्लान के साथ जा सकते हैं।
TRAI ने कुछ समय पहले ही सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वे अपने पोर्टफोलियो में वॉइस-ओनली रिचार्ज प्लान लेकर आएं। ये प्लान्स खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बेनेफिट्स से भरा होगा, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में ऐसा कोई प्लान लेकर नहीं आती थी, जिसमें यूजर्स सिर्फ कॉलिंग बेनेफिट मिलता। नंबर चालू रखने के लिए यूजर्स को न चाहते हुए भी डेटा वाला ऑप्शन लेना पड़ता था। वहीं, अब ट्राई के आदेश के बाद Airtel, Jio व Vi जैसी कंपनियों अपने ग्राहकों के लिए वॉइस ओनली प्लान्स लेकर आ चुकी हैं।