
BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने अपने पॉपुलर प्रीपेड प्लान की समय सीमा घटा दी है, जिसकी कीमत 99 रुपये है। इससे पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद 599 रुपये वाले पैक में मिलने वाली अनलिमिटेड नाइट डेटा की सुविधा को हाटाया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रिचार्ज प्लान को कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान पेश किया गया था।
कंपनी के अनुसार, 99 रुपये वाले प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को कम कर दिया गया है। अब यूजर्स को इस पैक में 18 दिन की बजाय 17 दिन की वैधता मिलेगी। हालांकि, यह अपडेशन ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन इससे अप्रत्यक्ष रूप से प्लान की कीमत बढ़ गई है। इसकी एवरेज डेली कॉस्ट 5.5 से बढ़कर 5.82 तक पहुंच गई है।
बीएसएनएल का 99 रुपये वाला प्लान स्पेशल टैरिफ वाउचर है। इसमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेटा नहीं दिया जाता है। इसमें केवल अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर खबर में बताया कि बीएसएनएल के 599 रुपये वाले पैक में मिलने वाले अनलिमिटेड नाइट डेटा बेनेफिट को हटा दिया गया है। अब यूजर्स को इस पैक में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा नहीं मिलेगा। हालांकि, इस प्लान में पहले की तरह 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इसमें 84 दिन के लिए 252GB डेटा मिलेगा। यदि यूजर्स समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो इंटरनेट स्पीड घटाकर 40Kbps कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में Zing, PRBT और Astrocell का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। बता दें कि बीएसएनएल ने इस साल की शुरुआत में 91 रुपये का प्लान अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया था।
इस प्रीपेड प्लान में 7 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 600MB डेटा मिल रहा है। साथ ही, 700SMS भी दिए जा रहे हैं। यह पहला वाउचर है, जो SMS की सुविधा के साथ आता है। आमतौर पर टेलीकॉम कंपनियां वाउचर के साथ एसएमएस नहीं देती हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language