Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2025, 09:02 AM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स के लिए कई किफायती और शानदार बेनेफिट्स वाले प्लान्स लेकर आती है। हाल ही में कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में एक नए प्लान की एंट्री की है। यह प्लान खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा व SMS सभी बेनेफिट्स मिलेंगे, वो भी मात्र 251 रुपये में। यहां जानें प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल सिर्फ 225 रुपए में, BSNL ने लॉन्च किया सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए इस नए प्लान की जानकारी दी है। इस प्लान की कीमत 251 रुपये है। कंपनी ने स्टूडेंट्स स्पेशल इस प्लान को 14 नवंबर बाल दिवस वाले दिन लाइव किया था, जो कि 14 दिसंबर 2025 तक लाइव रहेगा। यह प्लान यूजर्स को कम कीमत में कई सारे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है, जिसमें डेटा, कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स शामिल है। यहां जानें 251 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स की डिटेल्स। और पढें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल, महिलाओं और छात्रों के लिए आएगा खास प्लान
Study, Stream, Succeed with #BSNL !
और पढें: BSNL का डेली 2GB डेटा प्लान, कीमत मात्र 1 रुपये
Get BSNL’s Student Special Plan @ ₹251 with Unlimited Calls, 100GB Data & 100 SMS/Day. Offer valid till 14 Dec, 2025. #BSNLLearnersPlan #DigitalIndia #ConnectingBharat pic.twitter.com/GNb3PclKGu
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 15, 2025
बेनेफिट्स की बात करें, तो भारत संचार निगाम लिमिटेड (BSNL) के 251 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी गई है, जिसके मजा वो पूरे 28 दिन ले सकते हैं। इसके साथ, प्लान में 100GB डेटा का बेनेफिट भी मिलता है। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। साथ ही प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS का बेनेफिट भी मिलेगा।
यह प्लान खासतौर पर उन बच्चों के लिए फायदेमंद हैं, जो कि इंटरनेट के जरिए पढ़ाई करते हैं। उन बच्चों को कम खर्च में कंपनी 100GB तक डेटा बेनेफिट दे रही है। इसके साथ ही प्लान में कॉलिंग और SMS बेनेफिट भी मिलेगा।