comscore

BSNL यूजर्स को फिर लगा झटका, 107 प्लान की वैलिडिटी हुई कम

BSNL कंपनी ने एक बार फिर अपने यूजर्स को झटका दे दिया है। अब कंपनी ने 107 रुपये और 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी और भी ज्यादा कम कर दी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों बीएसएनएल अपने ग्राहकों को एक के बाद एक झटका दिए जा रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने क प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी में कटौती की थी। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर एक सस्ते प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। इस बार कंपनी ने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में कटौती की है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: BSNL का 99 रुपये का सीक्रेट प्लान, 15 दिन चलेगा

BSNL Rs. 107 Prepaid Plan Is Now Valid for 22 Days

BSNL कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। पहले यह प्लान 35 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आया करता था। हालांकि, बाद में इस प्लान की वैलिडिटी घटाकर 28 दिन की गई थी। अब यहीं प्लान 22 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। news और पढें: BSNL लाया स्टूडेंट्स के लिए खास प्लान, मिलेगा 100GB, कीमत मात्र 251 रुपये

BSNL Rs 107 Plan benefits

बीएसएनएल के प्लान में अब यूजर्स को 35 दिन की वैलिडिटी नहीं बल्कि सिर्फ 22 दिन तक की ही वैलिडिटी प्राप्त होगी। बेनेफिट्स की बात करें, तो BSNL के प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है।

इसके अलावा, बीएसएनएल के प्लान में 200 मिनट की फ्री वॉइस कॉलिंग बेनेफिट मिलता है, जिसके जरिए आप लोकल व एसटीडी कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।

BSNL Rs 197 Plan benefits

वहीं, दूसरी ओर बीएसएनएल के 197 रुपये के प्लान की बात करें, तो प्लान में यूजर्स को पहले 70 दिन तक की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि, बाद में वैलिडटी को घटाकर 54 दिन किया गया था। वहीं, अब इस प्लान में यूजर्स को 42 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो 197 रुपये के प्लान में यूजर्स को 4GB डेट का एक्सेस मिलता है। साथ ही प्लान में 300 मिनट वॉइस कॉलिंग मौजूद है। इसके अलावा, प्लान में आपको 100 फ्री SMS मिलते हैं।