Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 02, 2025, 11:06 AM (IST)
BSNL VoWi-Fi
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने बेहद चर्चित और वायरल हुए 1 रुपये वाले Freedom Plan को दोबारा लॉन्च कर दिया है। यह प्लान खासतौर पर नए BSNL यूजर्स के लिए तैयार किया गया है और ग्राहकों की भारी डिमांड के बाद इसे वापस लाया गया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ‘X’ अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सिर्फ 1 रुपये में यूजर्स को मिलेगा ‘true digital freedom’, पिछले कुछ महीनों से इस प्लान का इंतजार लोग लगातार कर रहे थे क्योंकि यह इंडस्ट्री में सबसे सस्ता, दमदार बेनिफिट्स वाला ऑफर माना जा रहा है। और पढें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक मिलेगा यह खास Offer
इस Freedom Plan की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कुल 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। सिर्फ 1 रुपये के रिचार्ज पर नए BSNL यूजर को हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और 100 मुफ्त SMS रोज मिलते हैं। यानी कि एक चाय की कीमत से भी कम खर्च में पूरा महीने का डेटा, कॉलिंग और SMS, यह प्लान पूरे भारत के सभी टेलीकॉम सर्कल में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उपलब्ध है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ नए BSNL ग्राहकों के लिए है, पुराने ग्राहक इस 1 रुपये वाले ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते।
Back by public demand – BSNL’s ₹1 Freedom Plan!
Get, a Free SIM with 2GB data/day, unlimited calls and 100 SMS/day for 30 days of validity.
Applicable for new users only! #BSNL #AffordablePlans #BSNLPlans #BSNLFreedomPlan pic.twitter.com/pgGuNeU8c2
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 1, 2025
BSNL ने पहले भी यह Freedom Plan जारी किया था, जिसे 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लॉन्च किया गया था। उस समय भी नए ग्राहकों को 1 रुपये में SIM के साथ 30 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB रोजाना डेटा और 100 SMS दिए जाते थे। उस प्लान को लोगों ने इतना पसंद किया कि BSNL को उसकी वैधता बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 तक करनी पड़ी। अब दिसंबर में एक बार फिर डिमांड बढ़ने पर कंपनी ने इसे री-लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा BSNL छात्रों के लिए 100GB Student Special Plan (Learner’s Plan) भी चला रहा है। सिर्फ 251 रुपये में 28 दिनों के लिए 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोज मिलते हैं। यह ऑफर 13 दिसंबर 2025 तक वैध है।
इधर नेटवर्क मजबूती पर भी BSNL तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली टेलीकॉम सर्कल में 10,000 नए 4G टावर लगाने के लिए टेंडर जारी किया है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद NCR क्षेत्र में BSNL और MTNL दोनों नेटवर्क की कनेक्टिविटी काफी मजबूत हो जाएगी। सरकार की Digital India योजना को रफ्तार देने के लिए BSNL लगातार अपने नेटवर्क और प्लान्स को अपग्रेड कर रहा है। 1 रुपये वाला Freedom Plan भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो नए यूजर्स को बेहद सस्ते दाम पर बेहतर डिजिटल सेवाओं का अनुभव देता है।