27 Jul, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL लेकर आया नया प्रीपेड प्लान, 6 महीने तक मिलेगा हाई स्पीड डेटा

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के नए प्रीपेड प्लान ने बाजार में दस्तक दे दी है। इस प्लान में हाई स्पीड डेटा के साथ आधे साल की समय सीमा मिल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 12, 2025, 01:38 PM IST

BSNL

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने टेलीकॉम बाजार में बढ़ते कॉम्पटिशन को ध्यान में रखकर नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान में आधे साल की वैधता दी जा रही है। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही, इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में सुपरफास्ट डेटा मिल रहा है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं नए प्रीपेड प्लान की डिटेल…

BSNL Prepaid Plan

बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 750 रुपये है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100SMS मिल रहे हैं। यदि यूजर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो उनकी इंटरनेट स्पीड घटा दी जाएगी। उन्हें 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी, जिससे यूजर्स घंटों अपने दोस्तों से बात कर सकेंगे।

कितनी है वैधता

इस रिचार्ज प्लान में 180 दिन की वैधता दी जा रही है। यह प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है, जहां से इस प्लान को रिचार्ज कराया जा सकता है।

कौन करा सकते हैं रिचार्ज

नए प्रीपेड प्लान को GP-2 यूजर्स के लिए लाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीपी-2 यूजर्स वो सब्सक्राइबर्स हैं, जो प्लान की समय सीमा खत्म होने के बाद अगले 7 दिन तक नहीं रिचार्ज कराते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को GP-2 यूजर माना जाता है।

Holi Offer

बताते चलें कि बीएसएनएल ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए Holi Offer पेश किया था, जिसे मौजूदा 1499 रुपये वाले प्लान के साथ उतारा गया है। ऑफर के तहत प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ 29 दिन बोनस के तौर पर मिलेंगे। इस हिसाब से प्लान का इस्तेमाल 1 साल तक किया जा सकेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल 31 मार्च 2025 तक एक्टिव रहेगा।

TRENDING NOW

प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो रिचार्ज प्लान में 24GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS मिल रहे हैं। इसे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language