Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 03, 2024, 01:19 PM (IST)
BSNL अपने यूजर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। प्लान की लिस्ट में छोटी और लंबी वैलेडिटी वाले कई प्लान्स शामिल हैं। बार-बार रिचार्ज करना लोगों को सिर दर्द बन जाता है। कई लोग ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS के साथ-साथ लंबी वैलेडिटी भी दें। BSNL के पास भी इस तरह के कई प्लान हैं। आज हम लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी के सबसे सस्ते एनुअल प्लान के बारे में बताएंगे। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL के लंबी वैलेडिटी वाले कई प्लान आते हैं। इसमें कुछ प्लान 365 दिन की वैलेडिटी देते हैं तो एक प्लान 395 दिन की वैलेडिटी के साथ भी आता है। हम यहां 365 दिन यानी एक साल की वैलेडिटी वाला सस्ता प्लान बता रहे हैं। इस प्लान की कीमत 2000 रुपये से भी कम 1999 रुपये है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
कंपनी के इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। 600GB यूज होने तक हाई स्पीड डेटा मिलेगा। 600GB डेटा यूज हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps रह जाएगी। हालांकि, ये दोनों बेनिफिट्स आपको सिर्फ 30 दिन यानी एक महीने के लिए मिलेंगे।
इसके अलावा, प्रीपेड प्लान Prepaid Plan में हर रोज 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। यह बेनिफिट पूरे एक साल के लिए वैलेडि रहेगा। इसका मतलब है कि आप प्लान में मिलने वाली अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा सिर्फ एक महीने तक ही उठा पाएंगे, लेकिन आपको नंबर 365 दिन यानी एक साल तक एक्टिवेट रहेगा।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छा है, जिनको कॉलिंग और डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है। वे केवल अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। आप एक साल का रिचार्ज करा सकते हैं। साथ ही, आपको मोबाइल डेटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं। इस तरह के और भी प्लान BSNL ऑफर करता है।