Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 05, 2023, 08:56 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ हमेशा खुश रखती है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक नया सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। यह प्लान 500 रुपये से कम की कीमत में यूजर्स भर-भर झोली बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस सभी बेसिक बेनेफिट्स मौजूद है। वहीं, जो ग्राहक कम खर्च में ढेर सारा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेस्ट प्लान साबित होगा। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और इसके सभी बेनेफिट्स। और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता
बता दें, BSNL कंपनी का यह एक ब्रॉडबैंड प्लान है, Fibre Basic नाम से कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। इन प्लान की कीमत महज 499 और 449 रुपये है। कीमत भले ही 500 रुपये से कम है, लेकिन इनके तहत मिलने वाले बेनेफिट्स हजारों रूपयों वाले प्लान को भी फेल कर देता है। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
बीएसएनएल कंपनी का यह 499 रुपये का प्लान यूजर्स को 3300GB FUP डेटा प्रोवाइड करता है। इसकी इंटरनेट स्पीड 40 Mbps की है। इसके साथ लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
बीएसएनएल कंपनी एक 449 रुपये का बेसिक प्लान भी लाती है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3300GB FUP डेटा मिलता है। हालांकि, अंतर इस प्लान के तहत मिलने वाली इंटरनेट स्पीड का है। इस प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड मिलती है। इसके साथ लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है।
BSNL कंपनी ने हाल ही में अपने 4 प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी में कटौती की थी, उनमें 107 रुपये का प्लान, 197 रुपये का प्लान, 397 रुपये का प्लान और 797 रुपये का प्लान शामिल है। 107 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में पहले कंपनी 40 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करती थी। हालांकि, अब आपको इस प्लान के तहत सिर्फ 35 दिन की ही वैलिडिटी मिलती है। 197 रुपये वाले प्लान में पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 70 दिन की वैलिडिटी देगा। 397 रुपये वाले प्लान में पहले 180 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 150 दिन की वैलिडिटी देगा। 797 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो पहले यह 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 300 दिन की वैलिडिटी देगा।