Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2025, 09:15 AM (IST)
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आ गया है। यह Monsoon Dhamaka ऑफर है। इसके तहत फाइबर (ब्रॉडबैंड) कनेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का मानना है कि इस ऑफर से मौजूदा यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा और नए ग्राहक को जोड़ा जा सकेगा। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए मॉनसून धमाका ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के माध्यम से पूरे एक महीने के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जा रहा है। इससे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। इसका लाभ 30 सितंबर 2025 तक उठाया जा सकेगा। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फाइबर कनेक्शन फ्री देने के अलावा टेलीकॉम कंपनी 449 और 499 रुपये वाले प्लान पर डिस्काउंट भी दे रही है। 449 रुपये वाले पैक की बात की जाएं, तो इसे 3 महीने के लिए चुनने पर 50 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, 499 रुपये वाले प्लान पर 100 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है।
बताते चलें कि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने इस साल मार्च में 750 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। इस रिचार्ज पैक में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, 100 SMS भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं पैक में फ्री कॉलिंग भी दी जा रही है।
इस प्लान में 180 दिन की समय सीमा मिल रही है। इस प्लान में 180 दिन की समय सीमा मिल रही है। इस नए प्लान को GP-2 यूजर्स के लिए लाया गया है। बता दें कि जीपी-2 यूजर्स कंपनी के वो सब्सक्राइबर्स हैं, जो प्लान की समय सीमा खत्म होने के बाद सात दिन तक रिचार्ज नहीं करते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को GP-2 यूजर कहा जाता है।