
BSNL टेलीकॉम बाजार में अपनी धाक जमाने और अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करता रहता है। इस कड़ी में अब कंपनी ने बाजार में दो नए प्लान उतारे हैं। इन रिचार्ज प्लान की कीमत 411 और 788 रुपये है। इन दोनों प्लान में 180 दिनों तक की वैधता मिलती है। इन नए प्लान्स में हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इन रिचार्ज प्लान्स से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) को कड़ी टक्कर मिलेगी। आइए बीएसएनएल के नए प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं…
बीएसएनएल के इस प्लान की समय सीमा 90 दिन की है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा (कुल 180GB डेटा) दिया जा रहा है। अगर डेटा समय से पहले खत्म हो जाता है, तो डेटा स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है। हालांकि, इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग या ओटीटी जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं।
इस पैक की वैधता 180 दिन की है। इसमें रोज 2GB डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि कंपनी इस पैक में कुल 360GB डेटा ऑफर कर रही है। ऊपर वाले प्लान की तरह इसमें भी डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड 40kbps हो जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल द्वारा लॉन्च किए गए दोनों पैक डेटा वाउचर हैं। इन वाउचर्स का इस्तेमाल मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ किया जा सकता है। ये दोनों वाउचर देश के सभी सर्किल में उपलब्ध हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने इस वर्ष जून में दो नए प्रीपेड पैक को पेश किया था, जिनकी कीमत 599 और 769 रुपये है। सबसे पहले 599 रुपये वाले पैक की बात करें, तो इसमें असीमित कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसमें Zing कॉलर ट्यून, Astrotell और GameOn सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसकी समय सीमा 84 दिन की है।
अब 769 रुपये वाले प्रीपेड पैक पर आएं, तो इस प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS ऑफर किए जा रहे हैं। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, पैक में BSNL ट्यून्स के साथ-साथ Hardy मोबाइल गेम, Lokdhun+Zing और GAMEIUM प्रीमियम गेमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान की भी वैलिडिटी 84 दिन की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language